BYD Marches Ahead Tesla to Secure First position in Electric Car Market. Elon Musk

BYD Marches Ahead Tesla to Secure First position in Electric Car Market. Elon Musk


बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में शामिल BYD की सेल्स पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। पिछले वर्ष BYD ने इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स से मिलने वाले रेवेन्यू में बिलिनेयर Elon Musk की Tesla को पीछे छोड़ दिया है। चीन की इस कंपनी ने पिछले वर्ष लगभग 107 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया है। इसकी तुलना में टेस्ला का रेवेन्यू लगभग 98 अरब डॉलर का है। 

दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों के सबसे बड़े और सबसे प्रतिस्पर्धी चीन के मार्केट में BYD का पहला स्थान है। इसके साथ ही यूरोप जैसे बड़े इंटरनेशनल मार्केट्स में भी इसकी बिक्री बढ़ी है। इसकी योजना मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाकर वार्षिक 20 लाख यूनिट्स से अधिक करने की है। यह इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों कारों की बिक्री करती है। टेस्ला के पोर्टफोलियो में केवल इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। भारत में टेस्ला की बिजनेस शुरू करने की तैयारी है। देश में कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुल सकता है। कंपनी ने BKC की Maker Maxity बिल्डिंग में लगभग 4,000 स्क्वेयर फुट का स्पेस लीज पर लिया है। इस वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी देश में बिजनेस शुरू कर सकती है। 

BYD की भारत में फैक्टरी लगाने की योजना है। देश में कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की जा रही है। BYD की योजना तेलंगाना में हैदराबाद के निकट फैक्टरी लगाने की है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फैक्टरी में लगभग 85,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जा सकता है। इस फैक्टरी की कैपेसिटी अगले कुछ वर्षों में वार्षिक छह लाख व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग की हो सकती है। कंपनी की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग करने वाली यूनिट की कैपेसिटी 20 GWh होने का अनुमान है। देश में फैक्टरी लगाने से कंपनी को अपने EV के प्राइसेज में कमी करने और इस मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने में आसानी होगी। 

पिछले महीने BYD ने भारत में Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया था। यह दो वेरिएंट्स – Premium RWD और Performance AWD में उपलब्ध होगी। इसके प्राइसेज लगभग 48.90 लाख रुपये से 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। हाल ही में Sealion 7 के लिए बुकिंग 70,000 रुपये में शुरू की गई थी। इस इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन कंपनी की ‘ओशन सीरीज’ के समान है। इसका केबिन ब्लैक थीम के साथ है। Sealion 7 में 15.6 इंच का रोटेबल इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *