Hyderabad company cyber fraud rs 1.95 crore boss message through whatsapp

Hyderabad company cyber fraud rs 1.95 crore boss message through whatsapp


ऑनलाइन फ्रॉड के लिए स्कैमर्स नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कई बार ठगी इतने शातिर तरीके से की जाती है कि शिकार व्यक्ति को भनक तक नहीं लग पाती। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद में सामने आया है। यहां पर साइबर ठगों ने एक बड़ी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) की प्रोफाइल को कॉपी कर WhatsApp पर उस कंपनी के अकाउंटेंट से ठगी करने की कोशिश की। ठगों ने MD के नाम से कर्मचारी के पास 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का मैसेज भेजा। यहां पर कर्मचारी को भनक तक नहीं लग पायी कि मैसेज करने वाला शख्स कंपनी का असली MD नहीं है। जिसके चलते उसने इतनी बड़ी रकम को ट्रांसफर भी कर दिया। उसके बाद क्या हुआ, आइए पूरा मामला आपको बताते हैं। 

हैदराबाद में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें MD के नाम से WhatsApp पर मैसेज कर 1.95 करोड़ रुपये की ठगी करने की कोशिश की गई। कंपनी के अकाउंटेंट के पास मैसेज आया कि एक प्रोजेक्ट के लिए 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दो। कर्मचारी समझ नहीं पाया कि MD असली नहीं है, और उसने रकम ट्रांसफर कर दी। लेकिन जब असली MD को पता चला कि खाते से इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर हुई है तो फ्रॉड का खुलासा हुआ। 

कंपनी के असली MD ने तुरंत कर्मचारी से इस बारे में जानकारी मांगी और बताया कि उनकी तरफ से ऐसा कोई मैसेज WhatsApp पर नहीं किया गया था। कंपनी ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद साइबर क्राइम सेल ने तेजी से ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया। गनीमत रही कि उस वक्त ठगों ने खाते से पैसे नहीं निकाले थे। इसलिए 1.95 करोड़ रुपये की राशि को रिकवर कर लिया गया। 

यहां पर सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि कंपनी के अकाउंटेंट ऑफिसर को शक नहीं हुआ कि मैसेज किसी फ्रॉड व्यक्ति की ओर से किया जा रहा है, क्योंकि भेजने वाले की प्रोफाइल पिक्चर, नाम और भाषा सबकुछ असली जैसा ही था। इसलिए अकाउंटेंट ने बिना देर किए 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब असली एमडी को बैंक से इस बड़े ट्रांजेक्शन की सूचना मिली, तो ठगी का पता चला और समय रहते इसे रोक लिया गया। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *