If Ekta Kapoor wanted, she could have ruined my career | एकता चाहती तो मेरा करियर बिगाड़ देतीं: एक्ट्रेस बरखा बिष्ट बोलीं- 23 साल की थी, जब शो छोड़ने पर उन्होंने मुझ पर केस कर दिया

If Ekta Kapoor wanted, she could have ruined my career | एकता चाहती तो मेरा करियर बिगाड़ देतीं: एक्ट्रेस बरखा बिष्ट बोलीं- 23 साल की थी, जब शो छोड़ने पर उन्होंने मुझ पर केस कर दिया


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस बरखा बिष्ट लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं। बरखा ने टेलीविजन के अलावा फिल्म और ओटीटी भी काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने करियर की शुरुआती दौर और उस समय मिली चुनौतियों पर बात की। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बालाजी टेलीफिल्म्स का शो छोड़ने की वजह से एकता कपूर ने उन पर केस कर दिया था।

23 साल की थी, जब एकता ने नोटिस भेजा

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बरखा बताती हैं- ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के साथ की थी। मैं 23 साल की थी, जब एकता कपूर ने मुझे पर मुकदमा ठोक दिया। उनके वकील मुझे नोटिस भेज रहे थे। मैं परेशान होने लगी लेकिन मैंने अपने घर में किसी को भी नहीं बताया। मैंने खुद एक वकील किया और एक साल तक केस लड़ी।

मैं घर से लड़कर एक्ट्रेस बनने आई थी। ऐसे में मैं वापस जाकर उन्हें शिकायत नहीं कर सकती थी। मैं घरवालों को बोलकर आई थी, जो करूंगी खुद करुंगी। मैं अपने नए शो की शूटिंग के साथ-साथ कोर्ट की सुनवाई में जाती थी। मैं शुक्रगुजार हूं कि वक्त के साथ एकता ने केस वापस ले लिया। ये वो दौर था, जब एकता चाहतीं तो मेरा करियर बन और बिगड़ सकती थीं। आज भी वो इतनी ही पावरफुल हैं।’

बरखा ने साल 2004 में एमटीवी इंडिया के शो ‘कितनी मस्त है जिदंगी से’ अपनी करियर की शुरुआत की थी। ये एक टीन ड्रामा था। एकता की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्मस इस शो को प्रोड्यूस किया था।

बरखा ने साल 2004 से 2005 तक एकता के साथ कई शो में काम किया था। फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस ने प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ में एक आइटम नंबर किया था। उसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *