Indian People Spend More than Trillion Hours on their Mobiles, Entertainment, Media Industry Gets Boost

Indian People Spend More than Trillion Hours on their Mobiles, Entertainment, Media Industry Gets Boost


पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ने के साथ ही इन पर बिताया जाने वाला समय भी बढ़ा है। स्मार्टफोन्स पर एंटरटेनमेंट से जुड़ा कंटेंट देखने की अवधि भी लगातार बढ़ रही है। इसका बड़ा कारण देश में इंटरनेट का सस्ता होना है। भारत में पिछले वर्ष लोगों ने अपने स्मार्टफोन्स पर सामूहिक तौर पर लगभग 1.1 लाख करोड़ घंटे बिताए हैं। 

कंसल्टेंसी फर्म EY की वार्षिक एंटरटेनमेंट रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग अपने स्मार्टफोन्स की स्क्रीन पर प्रति दिन औसत पांच घंटे बिताते हैं। इनमें से लगभग 70 प्रतिशत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, गेमिंग और वीडियोज देखते हैं। इससे देश की लगभग 2.5 लाख करोड़ डॉलर की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहली बार टेलीविजन को पीछे छोड़कर डिजिटल सबसे बड़ा सेगमेंट बन गया है। हालांकि, स्मार्टफोन्स पर प्रति दिन समय बिताने में इंडोनेशिया और ब्राजील के लोग भारतीयों से आगे हैं। भारत में बड़ी जनसंख्या के कारण स्मार्टफोन्स पर  बिताया जाने वाला कुल समय इसे दुनिया में सबसे बड़ा मार्केट बनाता है। 

इस मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए Amazon और Meta जैसी अमेरिकी कंपनियों के साथ ही Mukesh Ambani की Reliance Jio भी कोशिशों में जुटी हैं। देश के लगभग 56.2 करोड़ लोग स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। यह अमेरिका और मेक्सिको की कुल जनसंख्या से अधिक है। पिछले वर्ष 5G सब्सक्रिप्शंस दोगुने से अधिक बढ़कर लगभग 27 करोड़ पर पहुंच गए। देश में इंटरनेट सब्सक्राइबर्स में से 40 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि टेलीविजन, प्रिंट और रेडियो की मुख्य ट्रेडिशनल मीडिया इंडस्ट्री के रेवेन्यू और मार्केट शेयर में कमी हुई है। मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ में क्रिकेट टूर्नामेंट्स और कॉन्सर्ट्स जैसे लाइव इवेंट्स का योगदान बढ़ा है।  हालांकि, देश के स्मार्टफोन मार्केट में इस वर्ष जनवरी में कमी हुई है। इसके पीछे कमजोर डिमांड और पिछले वर्ष की इनवेंटरी बचना प्रमुख कारण हैं। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने जनवरी में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर मजबूत ग्रोथ हासिल की है। पिछले कुछ वर्षों में देश में एपल की बिक्री और मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।  मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में स्मार्टफोन कंपनियों की शिपमेंट लगभग 1.11 करोड़ यूनिट्स की रही हैं। पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में यह लगभग 9.7 प्रतिशत की कमी है। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में भी स्मार्टफोन मार्केट में कमी हुई थी। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *