Janhvi Kapoor gets angry at the accused of Vadodara car crash | वडोदरा कार एक्सीडेंट के आरोपी पर भड़कीं जान्हवी कपूर: कहा- ये भयावह है और गुस्सा दिलाने वाला है, एक्ट्रेस ने हादसे को बताया भयावह

Janhvi Kapoor gets angry at the accused of Vadodara car crash | वडोदरा कार एक्सीडेंट के आरोपी पर भड़कीं जान्हवी कपूर: कहा- ये भयावह है और गुस्सा दिलाने वाला है, एक्ट्रेस ने हादसे को बताया भयावह


40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

13 मार्च को वडोदरा के पॉश इलाके में एक युवक ने तेज रफ्तार कार से 3 गाड़ियों को टक्कर मारी थी। 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। लेकिन ये एक्सीडेंट इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि कार चलाने वाला रक्षित गाड़ी से निकलते ही ‘एनदर राउंड’ (एक और राउंड) चिल्लाता दिखा। कुछ देर बाद जब भीड़ करीब आई तो वो ‘निकिता…निकिता…’ चिल्लाने के बाद ‘ओम नमः शिवाय’ कहते हुए चलने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश है। इसी बीच एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी इस घटना को भयावह बताते हुए आक्रोश जाहिर किया है।

जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वडोदरा एक्सीडेंट का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ये भयावह और क्रोधित करने वाला है। मुझे इस बात से बहुत दुख होता है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करके बच सकता है। चाहे वो नशे में हो या नहीं।

बताते चलें कि वडोदरा केस में आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। शुरुआती बयान में कार चला रहे रक्षित ने कहा था कि उसने नशे नहीं किए और वो महज 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। रोड में गड्ढा आने के बाद उनसे नियंत्रण खो दिया, जिससे एयरबैग खुले और एक्सीडेंट हुआ। हालांकि सख्ती से पूछताछ में उसने कबूल कर लिया है कि होलिका दहन की रात उसने दोस्तों के साथ ड्रग लिया था।

कार चालक रक्षित गाड़ी से उतरकर चिल्लाता हुआ।

कार चालक रक्षित गाड़ी से उतरकर चिल्लाता हुआ।

2025 में 3 बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी जान्हवी

जान्हवी कपूर के पास इन दिनों तीन बड़ी फिल्में हैं, जो इसी साल रिलीज होने के लिए शेड्यूल हैं। इनमें सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, परम सुंदरी और आरसी 16 (अनटाइटल) शामिल हैं। तेलुगु फिल्म आरसी 16 में जान्हवी रामचरण के साथ नजर आएंगी।

बताते चलें कि जान्हवी बीते साल भी 3 फिल्मों उलझ, मिस्टर एंड मिसेज माही और देवरा पार्ट-1 में नजर आई हैं। फिल्म देवरा से एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा में कदम रखा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *