JBL PartyBox Encore 2 price 3099 yuan with 100W sound 15 hour battery launched features

JBL PartyBox Encore 2 price 3099 yuan with 100W sound 15 hour battery launched features


JBL ने अपने लेटेस्ट पार्टी स्पीकर लॉन्च किए हैं। ये कंपनी के नए पोर्टेबल स्पीकर्स हैं जो JBL Partybox Encore 2 नाम से पेश किए गए हैं। स्पीकर में 100W साउंड आउटपुट दिया गया है। इनमें 135mm लॉन्ग थ्रो सबवूफर लगा है और दो 25mm के डोम ट्विटर लगे हैं। ये 40Hz से लेकर 20KHz तक की फ्रिक्वेंसी को कवर करते हैं। ये Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी से लैस हैं। स्पीकर में LE Audio का सपोर्ट भी दिया गया है। इनमें Auracast का सपोर्ट भी है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

JBL PartyBox Encore 2 price

JBL PartyBox Encore 2 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इनका लिस्ट प्राइस 3699 युआन रखा है। लेकिन लिमिटिड प्री-सेल ऑफर के तहत ये स्पीकर 3099 युआन (लगभग 36,500 रुपये) में खरीदे जा सकते हैं। इन्हें JD.com से खरीदा (via) जा सकता है। स्पीकर फिलहाल चीन की मार्केट में पेश किए गए हैं। 
 

JBL PartyBox Encore 2 specifications

जैसा कि पहले बताया गया है, JBL PartyBox Encore 2 स्पीकर 100W RMS पावर के साथ आते हैं। इनमें 135mm लॉन्ग थ्रो सबवूफर लगा है और दो 25mm के डोम ट्विटर लगे हैं। ये 40Hz से लेकर 20KHz तक की फ्रिक्वेंसी को कवर करते हैं। 

JBL PartyBox Encore 2 स्पीकर्स में वायरलेस कनेक्टिविटी है और ये Bluetooth 5.4 की मदद से कनेक्ट होते हैं। स्पीकर में LE Audio का सपोर्ट भी दिया गया है। इनमें Auracast का सपोर्ट भी है। यानी यूजर वायरलेस तरीके से मल्टीपल स्पीकर्स को एकसाथ जोड़ सकता है। जिससे कि ये बड़े इवेंट्स में भी उपयोगी हो सकते हैं। 

स्पीकर काफी पोर्टेबल बताए गए हैं और इनका वजन 6.4 किलोग्राम है। इनमें राउंड किनारे हैं और सिलिकॉन हैंडल दिया गया है। इसके अलावा इन्हें IPX4 रेट किया गया है। इनमें 4722mAh की बैटरी लगी है। ये एक बार के फुल चार्ज में 15 घंटे का प्लेटाइम दे सकते हैं। स्पीकर को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इनमें गिटार इनपुट भी दिया गया है। साथ ही केबल कनेक्टिविटी पसंद करने वालों के लिए इनमें AUX पोर्ट भी दिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *