John’s film was rejected by the OTT platform | जॉन की फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म ने किया था रिजेक्ट: एक्टर बोले- मुझे खुशी है कि ‘द डिप्लोमैट’ ने सबको गलत साबित किया

John’s film was rejected by the OTT platform | जॉन की फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म ने किया था रिजेक्ट: एक्टर बोले- मुझे खुशी है कि ‘द डिप्लोमैट’ ने सबको गलत साबित किया


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जॉन अब्राहम फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में जितेंद्र पाल सिंह का किरदार निभा सुर्खियों में हैं। एक्टर ने इस फिल्म को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रिजेक्ट कर दिया था।

पिंकविला से बातचीत के दौरान जॉन बताते हैं कि इस फिल्म पर केवल उन्हें और डायरेक्टर शिवम नायर को भरोसा था। जब कोई स्टूडियो फिल्म देखता है और जब वह ओटीटी पर जाती है तो स्टूडियो इसे ओटीटी चैनल पर भेजकर अपने जोखिम को कम करना चाहता है। ऐसे में उनकी फिल्म को कुछ ओटीटी चैनलों ने रिजेक्ट कर दिया था। उन्हें ये फिल्म पंसद नहीं आई थी। रिजेक्शन के बाद स्टूडियो भी डर गया और कहा कि फिल्म अच्छी नहीं है। किसी को यह पसंद नहीं आ रही है।

जॉन ने आगे कहा कि आपको यह समझना होगा कि स्टूडियो इन फिल्मों में पैसा लगाता है इसलिए कभी-कभी उनका डर जायज भी होता है। लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ के मामले में हमने स्टूडियो को गलत साबित कर दिया है। हमने ओटीटी को गलत साबित कर दिया है। हमने सभी को गलत साबित कर दिया है।

जॉन ने यहां तक ​​दावा किया कि अगर स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूटर अपनी पूरी ताकत लगा दें तो ‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहेगी। स्टूडियो को इस फिल्म की मार्केटिंग करनी होगी। आप एक ऐसी चीज की मार्केटिंग कर रहे हैं, जिसे लोगों ने देखा है और कहा है कि यह एक शानदार फिल्म है।

उन्होंने आगे कहा, यह स्टूडियो पर निर्भर करता है कि वह अपनी पूरी ताकत लगाए और इस फिल्म को अगले छह सप्ताह तक चलाए, क्योंकि इसमें दम है। बता दें कि जॉन की ये फिल्म 14 मार्च को रिलीज हुई थी। 20 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने अब तक 19 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *