‘Learned comic timing from Govinda and Javed Jaffrey’s films’ | ‘गोविंदा-जावेद जाफरी की फिल्मों से कॉमिक टाइमिंग सीखी’: ऐश्वर्या बोली- भोजपुरी भी सीखी ताकि डायलॉग्स नैचुरल लगें, ‘ज्यादा मत उड़’ में दिखेंगी

‘Learned comic timing from Govinda and Javed Jaffrey’s films’ | ‘गोविंदा-जावेद जाफरी की फिल्मों से कॉमिक टाइमिंग सीखी’: ऐश्वर्या बोली- भोजपुरी भी सीखी ताकि डायलॉग्स नैचुरल लगें, ‘ज्यादा मत उड़’ में दिखेंगी


18 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

टीवी इंडस्ट्री में कई अलग-अलग किरदार निभाने के बाद ऐश्वर्या सकुजा अब ‘ज्यादा मत उड़’ में नजर आएंगी। इस शो में वह एक सख्त लेकिन मजेदार एयर होस्टेस शिल्पा का रोल निभा रही हैं। ऐश्वर्या के लिए यह किरदार इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें उन्हें कॉमेडी करने का मौका मिला।

खास बात यह है कि अपने रोल के लिए उन्होंने भोजपुरी सीखी और कॉमिक टाइमिंग सुधारने के लिए गोविंदा और जावेद जाफरी से इंस्पिरेशन ली। ऐश्वर्या ने अपने इस सफर और शो की तैयारियों को लेकर हमसे बातचीत की।

ऐसे की किरदार की तैयारी

शिल्पा का रोल निभाने के लिए ऐश्वर्या को काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने बताया, ‘मेरे किरदार को भोजपुरी बोलनी पड़ती है, तो इसके लिए मैंने कई भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज देखीं। सिर्फ भाषा सीखना ही नहीं था, बल्कि उसे नेचुरल तरीके से बोलना भी आना चाहिए। मैं चाहती थी कि भोजपुरी में मेरी डायलॉग डिलीवरी बिल्कुल रियल लगे।‘

कॉमिक टाइमिंग पर काम करने के लिए ऐश्वर्या ने बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडी एक्टर्स से इंस्पिरेशन ली। ऐश्वर्या ने कहा, शो के लिए मैं शिल्पा के किरदार को पूरी तरह से सही तरीके से निभाना चाहती थी। चूंकि वह कभी-कभी भोजपुरी बोलती है, इसलिए मैंने कई भोजपुरी वेब सीरीज और फिल्में देखीं, ताकि मेरा लहजा नैचुरल लगे।

मैंने अपनी आवाज पर भी काम किया और कॉमेडी को सही तरीके से डिलीवर करने के लिए गोविंदा और जावेद जाफरी से इंस्पिरेशन ली। उनकी बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन्स को ध्यान से देखा।

साथ ही, मैंने एयर होस्टेस की बॉडी लैंग्वेज और काम करने के तरीके को समझने के लिए कई वीडियो देखे। वे कैसे चलती हैं, कैसे बात करती हैं, पैसेंजर्स से कैसे इंटरैक्ट करती हैं – हर चीज पर गौर किया।

इसके अलावा, मैंने शिल्पा के एंबिशन और उसकी नो-नॉनसेंस एटीट्यूड के बीच बैलेंस बनाने पर भी ध्यान दिया, ताकि वह मजेदार होने के साथ-साथ दमदार भी लगे।’

30,000 फीट की ऊंचाई पर मस्ती

अक्सर कॉमेडी शोज घर-परिवार या ऑफिस की सेटिंग में होते हैं, लेकिन ‘ज्यादा मत उड़’ एकदम अलग है। ‘इसका बैकग्राउंड ही सबसे अलग है। फ्लाइट के अंदर क्रू की मस्ती, पैसेंजर्स की अजीबोगरीब हरकतें और गोल्डी की नौटंकी – सब कुछ शो को एक अलग लेवल की कॉमेडी देता है।’

ऐश्वर्या के लिए भी यह शो खास है क्योंकि इसमें उन्हें एक स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट कैरेक्टर निभाने का मौका मिला, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है। ‘शिल्पा बहुत क्लियर है कि उसे क्या चाहिए। वह अपनी टीम को अपने हिसाब से चलाती है। मुझे ऐसे रोल्स करने में मज़ा आता है जो सिर्फ़ ग्लैमरस न होकर दमदार भी हों।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *