Ola Electric Holi Flash Sale Offers up to Rs 26750 discount on S1 range additional benefits more

Ola Electric Holi Flash Sale Offers up to Rs 26750 discount on S1 range additional benefits more


Ola Holi Flash Sale: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Ola ने भारत में अपनी होली सेल (Holi Sale) की घोषणा की है। कंपनी ने सीमित समय के लिए होली-ऑफर निकाला है जिसके तहत इसकी S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर भारी छूट और डिस्काउंट दिया जा रहा है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए यह जबरदस्त मौका है जिसमें कंपनी 26,750 रुपये तक का डिस्काउंट स्कूटर की खरीद पर दे रही है। 
 

Ola का होली धमाका

Ola S1 Air और Ola S1 X+ (Gen 2) इलेक्ट्रिक स्कूटर को होली-ऑफर के दौरान भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। Ola S1 Air की खरीद पर Rs 26,750 तक का डिस्काउंट कंपनी दे रही है। होली ऑफर के तहत इस स्कूटर को Rs 89,999 में खरीदा जा सकता है। वहीं, Ola S1 X+ (Gen 2) इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर Rs 22,000 तक का डिस्काउंट कंपनी दे रही है। जिसके बाद स्कूटर को Rs 82,999 में खरीदा जा सकता है। 
 

लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Rs 25 हजार तक सस्ते

Ola S1 रेंज के अन्य स्कूटर्स पर भी कंपनी Rs 25 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें कंपनी की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज S1 Gen 3 भी शामिल है। Ola S1 Gen 2, और Gen 3 में कंपनी के पास पोर्टफोलियो में कई स्कूटर्स हैं। होली ऑफर के बाद इन स्कूटर्स को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है। 
 

होली ऑफर में ढेंरों अन्य बेनिफिट

Ola Electric ने होली पर ऊपर बताए गए डिस्काउंट के अलावा कुछ एडिशनल बेनिफिट भी दिए हैं। कंपनी यूजर्स के लिए Rs 10,500 तक के फ्री बेनिफिट लेकर आई है। नए कस्टमर्स S1 Gen 2 स्कूटर्स पर Move OS+ को 1 साल के लिए फ्री पा सकते हैं (जिसकी कीमत Rs 2,999 है)। इतना ही नहीं, खरीद पर कंपनी मात्र 7,499 रुपये में एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है। 

आपको बता दें कि कंपनी के Gen 3 पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप स्कूटर S1 Pro+ आता है जिसके 5.3kWh बैटरी वर्जन की कीमत Rs 1,85,000 है जबकि 4kWh बैटरी वर्जन की कीमत Rs 1,59,999 है। S1 Pro भी 4kWh और 3kWh बैटरी विकल्पों में आता है। इसके 4kWh बैटरी वाले वर्जन को Rs 1,54,999 में खरीदा जा सकता है। जबकि 3kWh बैटरी वाले वर्जन को Rs 1,29,999 में खरीदा जा सकता है। S1 X स्कूटर Rs 89,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। जबकि S1 X+ का 4kWh बैटरी वर्जन Rs 1,24,999 में उपलब्ध है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *