Mp 5th 8th mark system 5 वी और 8वी की परीक्षा में पास होने हेतु कितने नंबर चाहिए जानिए
एमपी 5 और 8 की परीक्षा का बोर्ड पैट्रन कर दिया है जिसमे राज्य द्वारा मार्क को अलग अलग भाग में वितरीत किया है । परीक्षा को दो भाग में बाटा गया हे आंतरिक और बाह्य मूल्यांकन है । आंतरिक मूल्यांकन अंर्तगत प्रोजेक्ट वर्क जो 20 नंबर का हे और बाह्य मूल्यांकन 80 नंबर का हे ।
अब इसमें विधार्थी को पास होने हेतु कितने नंबर चाहिए । इस हेतु
तो जानिए विद्यार्थी को पास होने हेतु कितने नंबर चाहिए
1. प्रोजेक्ट कुल 20 नंबर का होगा। जिसमे विद्यार्थी को 33% मार्क पास होने के लिऐ अनिवार्य चाहिए। मतलब 7 नंबर अनिवार्य चाहिए यदि प्रोजेक्ट में वह 7 नंबर से कम लाता है तो वह फैल होगा। मुख्य परीक्षा में पास हो जाए तभी फैल माना जाएगा।
2. बाह्य मूल्यांकन को दो तरह से बाटा गया है। अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा
अर्धवार्षिक परीक्षा 60 नंबर का हुआ था। जिसे पोर्टल 20 नंबर अधिभार में स्वयं परिवर्तित कर देगा
वार्षिक परीक्षा 60 नम्बर का होगा जिसने विधार्थी को 33% नंबर लाना अनिवार्य है जिसने 19 नंबर लाना अनिवार्य हे
इसमें एक मुख्य बात यह है की बच्चे को पास होने के 27 नंबर लाना भी अनिवार्य हे ये नंबर अर्धवार्षिक के अधिभार और वार्षिक के नंबर जोड़ कर भी हो तब भी पास होगा या केवल वार्षिक परिक्षा में ही ले आए तब भी पास होगा
जैसे नीचे तालिक को देख कर समझ
जेसे गणित में एक विधार्थी वार्षिक में 20 नंबर आए और अर्द्ध वार्षिक में 6 तो कुल 26 हुऐ तो गणित में फेल हुआ और समाजिक विज्ञान में 20 आए और अर्द्ध वार्षिक में 7 तो कुल 27 हुऐ तो पास हो गया और यदि स्टुडेंट वार्षिक में 27 नंबर ले आता है और अर्द्ध वार्षिक में 0 तभी पास ही माना जाएगा किन्तु यदि वह अर्द्ध वार्षिक के 20 के अधिभार में 18 ले आता हे और वार्षिक में 9 नंबर लाता है तो फैले माना जाएगा क्यों की वार्षिक में 60 नम्बर का 33% यानी 19 नंबर भी लाना अनिवार्य है
उपरोक्त लेख पूर्व वर्ष की मार्कशीट का विश्लेषण कर बनाया गया हे और तालिका भी सत्र 2022-23 के एक विधार्थी मार्कशीट की है rsk के निर्देश को अनिवार्य पढ़े नीति निर्देश परिवर्तित भी होते है।
5th 8th निर्शेष 2023-24 के सम्पूर्ण निर्देश और परीक्षा परिणाम के लिऐ 11 वा पॉइंट देखें