Nothing Phone 2a Plus Price Drop Rs 6679 Amazon

Nothing Phone 2a Plus Price Drop Rs 6679 Amazon


Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इस वक्त अमेजन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स साइट Phone 2a Plus पर कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर मिल रहा है, इसके अलावा बैंक ऑफर से अतिरिक्त बचत हो सकती है। आइए Nothing Phone 2a Plus पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing Phone 2a Plus Price

ई-कॉर्मस साइट Amazon पर Nothing Phone 2a Plus का 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 24,820 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि बीते साल 29,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो DBS Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 23,320 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देकर 17,400 रुपये कीमत कम हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। यह फोन कुल 6679 रुपये सस्ता मिल रहा है।

Nothing Phone 2a Plus Specifications

Nothing Phone 2a Plus में 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,412 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर काम करता है। Nothing के इस फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 

कैमरा सेटअप के लिए Phone 2a Plus के रियर में f/1.88 अपर्चर, 10x डिजिटल जूम और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 161.7, चौड़ाई 76.3, मोटाई 8.5 मिमी और वजन 190 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *