OnePlus Pad 2 Pro यहां आया नजर
OnePlus Pad 2 Pro मॉडल नंबर OPPO OPD2409 के साथ गीकबेंच पर नजर आया है, जिसमें 8 कोर प्रोसेसर का खुलासा किया गया है जिसमें 2 कोर 4.32GHz तक जाते हैं, जबकि बाकि 6 कोर 3.53GHz पर क्लॉक किए जाते हैं। लिस्टिंग से यह भी संकेत मिलता है कि टैबलेट एंड्रॉयड15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 16GB RAM दी गई है। पिछली रिपोर्टों से पता चला था कि टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा। इसने सिंगल-कोर टेस्ट पर 2633 प्वाइंट और गीकबेंच 6 के मल्टी-कोर टेस्ट पर 7779 प्वाइंट बनाए हैं।
OnePlus Pad 2 Pro Specifications (Expected)
OnePlus Pad 2 Pro में 13.2 इंच की 3.4K LCD डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K है। इस टैबलेट में 1TB तक का UFS 4.0 स्टोरेज और LPDDR5x RAM मिलेगी जो पावर यूजर्स और मल्टीटास्कर्स को ध्यान में रखकर तैयार हुई है। यह टैबलेट 10,000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो कि 80W चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad 2 Pro के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। Pad 2 Pro में आगामी Oppo Pad 4 Pro जैसे स्पेसिफिकेशंस हैं, जिसे अप्रैल 2025 में चीन में लॉन्च किया जाना है। दोनों टैबलेट सप्लाई-चेन रिसोर्स शेयर करते हैं, हालांकि सॉफ्टवेयर और डिजाइन में अंतर का अभी भी खुलासा नहीं हुआ है। OnePlus ने अभी तक Pad 2 Pro की लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन Oppo की टाइमलाइन इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च का सुझाव देती है।