Poco M7 5G Airtel Exclusive Edition unveiled in India know Price Features

Poco M7 5G Airtel Exclusive Edition unveiled in India know Price Features


Poco ने बीते हफ्ते Poco M7 5G को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया था और अब इसकी रिलीज के कुछ ही दिनों बाद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Poco M7 5G Airtel Exclusive एडिशन जारी कर दिया है। यहां हम आपको Poco M7 5G Airtel Exclusive Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Poco M7 5G Airtel Exclusive Edition Price

कीमत की बात की जाए तो Poco M7 5G Airtel Edition की कीमत 9,249 रुपये है। इसमें सभी ऑफर शामिल हैं, जो इसे स्टैंडर्ड Poco M7 से ज्यादा किफायती बनाता है, जिसकी कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है। नाम से पता चलता है यह मॉडल सिर्फ Airtel नेटवर्क के लिए ही उपलब्ध होगा और अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ काम नहीं करेगा। इस फोन की बिक्री 13 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए शुरू होगी।

Poco M7 5G Airtel Exclusive Edition Specifications

Poco M7 5G में 6.88 इंच की डिस्प्ले है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। M7 5G भी तीन कलर ऑप्शन जैसे कि मिंट ग्रीन, सैटिन ब्लैक और ओशन ब्लू में आता है। इस फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS कस्टम स्किन पर काम करता है, जिसके साथ कंपनी 2 साल के लिए ओएस अपडेट का वादा करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, जीपीएस,ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ड्यूल बैंड वाई-फाई शामिल हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *