Prashast aap प्रशस्त एप क्या है
भारत सरकार द्वारा समावेशी शिक्षा के लिए और दियवांग बच्चो के चिन्हांकन के लिए प्रशस्त एप तैयार किया गया हे जिसमे स्कूलों के लिए एक विकलांगता स्क्रीनिंग चेकलिस्ट’ पुस्तिका और मोबाइल ऐप में 21 विकलांगताओं को शामिल किया गया है, जिसमें आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 के अनुसार बेंचमार्क विकलांगताएं भी शामिल हैं। यह पहल शीघ्र स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान करती है, जिससे समग्र के प्रावधानों के अनुसार विकलांग बच्चों का प्रमाणीकरण होता है। शिक्षा. यह एनईपी 2020, आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016, आरटीई अधिनियम, 2009 और सतत विकास लक्ष्यों के लक्ष्य 4 के समान और समावेशी शिक्षा के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक छोटा कदम है।
Prashast aap प्रशस्त एप का उपयोग किस के द्वारा किया जाना है
Prashast app दिव्यांग बच्चो के चिन्हाकन के लिए बनाए गया हे जिसका उपयोग इस प्रकार किया जाना है।
1. सबसे महत्वपूर्ण उपयोग कर्ता क्लास का टीचर होगा। क्लास टीचर्स को gamil id के द्वारा स्वयं को पंजीयन कराना होगा। उसके बाद क्लास के सभी बच्चो का सर्वे (नामांकन) किया जाना अनिवार्य कराना होगा फिर पंजीयन किए गए बच्चो में से दिव्यांग बच्चे का चिन्हित करना होगा।
2. दूसरा महत्पूर्ण कार्य क्लास टीचर को udise plus में रजिस्टर gamil id से प्रशस्त aap पर पंजीयन कराना होगा। उसके बाद अपनी स्कूल के पंजियत टीचर का वेरिफिकेशन करना हे और टीचर्स के द्वारा चिन्हित बच्चो का वेरिफिकेशन करना हे
Prashast aap प्रशस्त एप का उपयोग किस प्रकार किया जाए
prashast app download
Prashast aap प्रशस्त एप से संबंधी कुछ प्रश्न और उनके जवाब
1. क्या प्रशस्त aap पर स्कूल के सभी बच्चो का सर्वे किया जाना हे
हा सभी बच्चो का सर्वे किया जाना हे ।।
2. प्रशस्त एप का उपयोग कोन कर सकता है
प्रशस्त एप का उपयोग udise plus पर पंजीयत शिक्षक द्वारा किया जा सकता है
[…] द्वारा दिव्यांग के सत्यापन के लिए प्रशस्त एप्प तैयार किया गया है जिसके द्वारा […]