Realme 14 5G price 11999 thai baht with 12GB ram 6000mah battery 50MP camera launched specifications

Realme 14 5G price 11999 thai baht with 12GB ram 6000mah battery 50MP camera launched specifications


Realme 14 5G फोन को कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.67 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फिट किया गया है। यह फोन Snapdragon 6 Gen 4 SoC से लैस है जिसके साथ में 12 जीबी रैम मिलती है। रियर मेन कैमरा 50MP का है। फोन का बड़ा आकर्षण इसकी 6000mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Realme 14 5G price

Realme 14 5G को ब्रांड ने मलेशियाई मार्केट में लॉन्च किया है। फोन की कीमत शुरुआती 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 11,999 Thai Baht (लगभग 30,000 रुपये) से शुरू होती है। कलर वेरिएंट्स में Mecha Silver, Storm Titanium और Warrior Pink का ऑप्शन दिया गया है। इसे थाईलैंड में कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है। 
 

Realme 14 5G specifications

Realme 14 5G में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन नए मेचा डिजाइन में आता है और कलर में स्पेस सिल्वर के साथ दो और रंगों का विकल्प दिया गया है। कंपनी के अनुसार इसमें GT Boost फीचर है जो कि पावर्ड एनहांसमेंट लेकर आता है। मसलन, फोन में AI मोशन कंट्रोल, AI अल्ट्रा टच जैसे कई खास फीचर्स हैं। इसका Antenna Array Matrix 2.0 फीचर 30% ज्यादा स्मूद कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। 

Realme 14 5G फोन Snapdragon 6 Gen 4 SoC से लैस है जिसके साथ में 12 जीबी रैम मिलती है। फोन में 6050mm² एरोस्पेस ग्रेड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह 90fps पर BGMI गेम सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 50MP का मेन कैमरा है। फोन में 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर है। फोन IP69 रेटिंग से लैस है जो इसे धूल और पानी से बचाव प्रदान करती है। Realme 14 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि इसमें Titan बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *