Salman pushed Adi Irani on the set | सेट पर सलमान ने दिया था आदि ईरानी को धक्का: चेहरे से निकल रहा था खून, बिना सॉरी बोले एक्टर चले गए थे अपने कमरे में

Salman pushed Adi Irani on the set | सेट पर सलमान ने दिया था आदि ईरानी को धक्का: चेहरे से निकल रहा था खून, बिना सॉरी बोले एक्टर चले गए थे अपने कमरे में


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभिनेता आदि ईरानी ने एक्टर सलमान खान के साथ फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में काम करने का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि सलमान कैसे सेट पर राउडी थे। एक बार एक्टर ने उन्हें कांच के फ्रेम पर धक्का दे खून से लथपथ कर दिया था।

हाल ही में आदि ने फिल्मी मंत्रा को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में सलमान के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि सेट पर उनका रवैया आस-पास के लोगों के हिसाब से नहीं बल्कि एक्टर के मूड और अपनी शर्तों के हिसाब से होता था। अगर वो कुछ करने को तैयार नहीं होते तो वे उसे नहीं करते थे। हालांकि, ये अहंकार नहीं था बल्कि उनका बचपना था।

उन्होंने सेट पर हुए एक हादसे को याद करते हुए कहा- ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग के दौरान सलमान ने मुझे कांच के फ्रेम में फेंक दिया था। कांच के टुकड़ों से मेरा चेहरा घायल हो गया। खून निकल रहा था। बहुत बुरा हाल हुआ था। अगर मैंने मना नहीं किया होता तो शूटिंग रद्द हो जाती। शूटिंग एक-दो महीने के लिए रुक जाती और प्रोड्यूसर को नुकसान उठाना पड़ता। लेकिन मैंने प्रोड्यूसर को सपोर्ट किया।’

यह फिल्म सेरोगेसी पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा थी।

यह फिल्म सेरोगेसी पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा थी।

जब इंटरव्यू में आदि से इस पर सलमान के रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो वो कहते हैं, ‘जब पहले लगा था, वो तो बाहर ही निकल गए थे। कोई सॉरी नहीं, कुछ नहीं, वह बाहर चले गए। बेशक, उन्होंने खून देखा लेकिन वो बाहर चले ही गए। अपने कमरे में जाकर बैठ गए।’

लेकिन अगले दिन, जब मैं शूटिंग के लिए आया, तो उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा, ‘आदि मुझे सच में बहुत दुख है, मैं तुम्हारी आँखों में भी नहीं देख सकता। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।’ उन्होंने आगे बताया कि सलमान ने उनसे बहुत अच्छे से बात की।

बता दें कि आदि बॉलीवुड अभिनेत्री अरुणा ईरानी के भाई हैं। ​​इन्होंने ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *