Samsung 2025 Neo QLED 8K TV Series price
QN990F Series में 65 इंच से लेकर 98 इंच तक स्क्रीन साइज में TV लॉन्च किए गए हैं। इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 5499 डॉलर (लगभग 4,72,000 रुपये) है। जबकि टॉप 98 इंच मॉडल की कीमत 9,999 डॉलर (लगभग 8,58,000 रुपये) है। QN900F Series में 65 इंच से लेकर 85 इंच स्क्रीन साइज के मॉडल पेश किए गए हैं। इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 3299 डॉलर (लगभग 2,83,000 रुपये) है जबकि 85 इंच मॉडल की कीमत 5499 डॉलर (लगभग 4,72,000 रुपये) है।
Samsung 2025 Neo QLED 8K TV Series specifications
Samsung 2025 Neo QLED 8K TV सीरीज के QN990F और QN900F लाइनअप मॉडल्स NQ8 AI Gen3 चिपसेट से लैस हैं। QN990F में 8K AI Upscaling Pro फीचर है, यह ग्लेयर फ्री क्वांटम मैट्रिक्स मिनी LED डिस्प्ले से लैस है। इसमें कंपनी ने One Connect Box दिया है जिसकी मदद से टीवी 30 फीट दूर से भी इनपुट रिसीव कर सकता है। टीवी में Motion Xcelerator 240Hz और AI Motion Enhancer Pro फीचर का सपोर्ट है। यानी कि यह मोशन विजुअल्स को बेहतर तरीके से दिखाता है और हैंडल करता है।
साउंड के लिए टीवी में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो फीचर भी इसमें दिया गया है जो ऑडियो को स्क्रीन मूवमेंट के साथ जोड़कर रखता है।
QN900F मॉडल्स 65 इंच से 85 इंच में आते हैं। इस टीवी में 8K AI अपस्केलिंग फीचर है। ये मेटल फ्रेम डिजाइन में आते हैं। इनमें 165Hz मोशन एक्सीलरेटर दिया गया है। ऑडियो के लिए टीवी में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्लस, और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। इसमें भी ग्लेयर फ्री टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ज्यादा रोशनी वाले रूम में भी विजिबिलिटी बेहतर बनी रहती है।