Samsung 2025 Neo QLED 8K TV price 5499 dollar with 98 inch QLED 8K display Vision AI launched features details

Samsung 2025 Neo QLED 8K TV price 5499 dollar with 98 inch QLED 8K display Vision AI launched features details


Samsung ने अपने नए QLED TV ग्लोबल मार्केट में पेश किए हैं। ये टीवी 2025 Neo QLED 8K TV सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं जिनमें QN990F और QN900F मॉडल्स को शामिल किया गया है। नए टीवी में Samsung Vision AI सिस्टम दिया गया है जो रियल टाइम में एडेप्टिव पिक्चर और साउंड पर एकसाथ काम करता है। इसमें Live Translate सबटाइटल, Click to Search, Universal Gestures जैसे काम के AI फीचर दिए गए हैं। टीवी NQ8 AI Gen3 प्रोसेसर से लैस हैं। यह 8K AI अपस्केलिंग सपोर्ट करता है जिससे कम रिजॉल्यूशन का कंटेंट भी बेहतर दिखाने की कोशिश की जाती है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

Samsung 2025 Neo QLED 8K TV Series price

QN990F Series में 65 इंच से लेकर 98 इंच तक स्क्रीन साइज में TV लॉन्च किए गए हैं। इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 5499 डॉलर (लगभग 4,72,000 रुपये) है। जबकि टॉप 98 इंच मॉडल की कीमत 9,999 डॉलर (लगभग 8,58,000 रुपये) है। QN900F Series में 65 इंच से लेकर 85 इंच स्क्रीन साइज के मॉडल पेश किए गए हैं। इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 3299 डॉलर (लगभग 2,83,000 रुपये) है जबकि 85 इंच मॉडल की कीमत 5499 डॉलर (लगभग 4,72,000 रुपये) है। 
 

Samsung 2025 Neo QLED 8K TV Series specifications

Samsung 2025 Neo QLED 8K TV सीरीज के QN990F और QN900F लाइनअप मॉडल्स NQ8 AI Gen3 चिपसेट से लैस हैं। QN990F में 8K AI Upscaling Pro फीचर है, यह ग्लेयर फ्री क्वांटम मैट्रिक्स मिनी LED डिस्प्ले से लैस है। इसमें कंपनी ने One Connect Box दिया है जिसकी मदद से टीवी 30 फीट दूर से भी इनपुट रिसीव कर सकता है। टीवी में Motion Xcelerator 240Hz और AI Motion Enhancer Pro फीचर का सपोर्ट है। यानी कि यह मोशन विजुअल्स को बेहतर तरीके से दिखाता है और हैंडल करता है। 

साउंड के लिए टीवी में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो फीचर भी इसमें दिया गया है जो ऑडियो को स्क्रीन मूवमेंट के साथ जोड़कर रखता है। 

QN900F मॉडल्स 65 इंच से 85 इंच में आते हैं। इस टीवी में 8K AI अपस्केलिंग फीचर है। ये मेटल फ्रेम डिजाइन में आते हैं। इनमें 165Hz मोशन एक्सीलरेटर दिया गया है। ऑडियो के लिए टीवी में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्लस, और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। इसमें भी ग्लेयर फ्री टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ज्यादा रोशनी वाले रूम में भी विजिबिलिटी बेहतर बनी रहती है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *