M-Shiksha Mitra Shala pravesh grha sampark abhiyan 2024: नए aap से शाला प्रवेश गृह संपर्क अभियान की एंटी केसे करे

 

M-Shiksha Mitra Shala pravesh grha sampark abhiyan शाला प्रवेश गृह संपर्क अभियान का नया aap 

M-Shiksha-Mitra-Shala-pravesh-grha-sampark-abhiyan
 

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 06 से 14 वर्ष के समस्त बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयाश करते हुए समस्त प्रणाली को ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे 06 से 14 वर्ष के एक-एक बच्चे की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जा सकते ओर एक-एक बच्चे को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इसी प्रकार ऑनलाइन प्रणली में mshiksha mitra Shala prvesh grha sampark का निर्माण किया गया हे जो mshiksha mitra का बीटा  वर्जन हे जिमसे केवल सर्वे की एंट्री होना हे 

उसी प्रकार 5+ से 8 वर्ष ओर शाला त्यागी बच्चे जो शाला में दर्ज ना होकर शिक्षा से वंचित है उनकी सूची शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध करते हुए संबंधित ग्राम के शिक्षक से सर्वे कार्य कराते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रयाश किया जा रहा है 

जिसमे संबंधित शिक्षक को उक्त सूची में अंकित बच्चो का सर्वे कार्य करते हुए उन्हें mshiksha mitra app का बीटा वर्जन M-Shiksha Mitra Shala pravesh grha sampark डाउनलोड कर  एंट्री कि जाना है जिससे ऑनलाइन एक-एक बच्चे की ट्रेकिंग की जा सके तथा शाला त्यागी बच्चो का, शाला से वंचित बच्चो का कारण पता चल स

shala pravesh grha sampark abhiya ki entey kese kare? शाला ग्रह सम्पर्क अभियान की एंट्री किस प्रकार करे 

तो आइए देखते है कि  5+ से 8 वर्ष ओर शाला त्यागी बच्चे जो कही पर दर्ज नही है उनका सर्वे कर ऑनलाइन एंट्री कैसे की जाती है

  • सर्वे की एंट्री के लिए सबसे पहले सम्बंधित शिक्षक को play store से mshiksha mitra app का बीटा वर्जन M-Shiksha Mitra Shala pravesh grha sampark डाउनलोड करना होगा |
  • M-Shiksha Mitra Shala pravesh grha sampark मित्र में सम्बंधित शिक्षक को अपने यनिक id पासवर्ड से लॉगिन करना होगा
  • उसके बाद गृह संपर्क पर क्लिक करे होगा
M-Shiksha Mitra Shala pravesh grha sampark
  • फॉर्म ओपन होगा जिसमें संबंधित बच्चे का नाम जिस सूची में हो सलेक्ट करना होगा जैस 1ली की प्रवेश योग्य सूची का है या शालात्यागी का है फिर उक्त बच्चे का 9 अंक का समग्र id 2 बार इंटर करना होगा बच्चे से संपर्क  की स्थिति 2 बार चुना होगा ओर आगे जाये पर क्लिक करे
  • फिर अगले पेज सम्बंधित बच्चे का नाम, पिता का नाम आयेगा।
  •  उसके नीचे बच्चे को शाला में प्रवेश देना चाहते हा/नही पर क्लिक करे और नही का कारण सेलेक्ट करे फिर नीचे बच्चे  की या सूचना देने वाले  ऑनलाइन फ़ोट ऑप्शन पर क्लिक कर खीचना होगा अंत मे सबंधित शिक्षक कुछ रिमार्क में डालना ही तो डाल देवे जानकारी दर्ज पर क्लिक करे
  • एंट्री के बाद आपके द्वारा एंट्री की गई सम्पूर्ण एंट्री ओर हाल ही में किये गए संपर्क को देख सकते है जिसे आपको पता हो कि कौन-कौन से बच्चे से संपर्क कर लिया गया

नोट ध्यान रहे जो बच्चा स्कूल में प्रवेश लेने चाहता है उसे स्कूल में दर्ज करने के बाद मैपिंग जरूर करवाये अन्यथा वह शाला त्यागी ही रहेगा। दर्ज बच्चो की मैपिंग करना अनिवार्य है

घर बैठे गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को रखें विनोदी और समर्थित 25 आसान गतिविधियाँ summar holiday

यह भी पढ़े 

समग्र शिक्षा पोर्टल स्टूडेंट अनमेप करना 

 

 

 

One thought on “M-Shiksha Mitra Shala pravesh grha sampark abhiyan 2024: नए aap से शाला प्रवेश गृह संपर्क अभियान की एंटी केसे करे”
  1. ऐप अनइंस्टाल हो जाने से मैने वापस ऐप मे लोग इन किया पर वह मेरे द्वारा दर्ज की गई पुरानी कोई जानकारी नहीं दिखाई देती,इसका समाधान क्या है सर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *