Tesla Rival BYD Planning to Setup Rs 85,000 Crore Manufacturing Plant in India

Tesla Rival BYD Planning to Setup Rs 85,000 Crore Manufacturing Plant in India


देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। इस मार्केट में विदेशी EV मैन्युफैक्चरर्स की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। अमेरिका की EV मेकर Tesla की इलेक्ट्रिक कारों की भारत में जल्द बिक्री शुरू हो सकती है। हालांकि, शुरुआत में टेस्ला की जर्मनी की फैक्टरी से इलेक्ट्रिक कारों का इम्पोर्ट किया जा सकता है। टेस्ला की राइवल BYD ने देश में फैक्टरी लगाने की योजना बनाई है। भारत में BYD की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की जा रही है। 

The Philox की एक रिपोर्ट के अनुसार, BYD की योजना तेलंगाना में हैदराबाद के निकट फैक्टरी लगाने की है। इस फैक्टरी में लगभग 85,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि BYD की आगामी फैक्टरी की कैपेसिटी अगले कुछ वर्षों में वार्षिक छह लाख व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग की होगी। कंपनी की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग करने वाली यूनिट की कैपेसिटी 20 GWh की हो सकती है। देश में फैक्टरी लगाने से BYD को अपने EV के प्राइसेज में कमी करने और इस मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने में आसानी होगी। 

तेलंगाना सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी पेश की हैं। इसमें सभी प्रकार के EV पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में पूरी छूट दी गई है। पिछले महीने BYD ने भारत में Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया था। यह दो वेरिएंट्स – Premium RWD और Performance AWD में उपलब्ध होगी। इसके प्राइस लगभग 48.90 लाख रुपये से 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। हाल ही में Sealion 7 के लिए बुकिंग 70,000 रुपये में शुरू की गई थी। इस इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन कंपनी की ‘ओशन सीरीज’ के समान है। इसका केबिन ब्लैक थीम के साथ है। Sealion 7 में 15.6 इंच का रोटेबल इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें क्रिस्टल गियर सेलेक्टर और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV के फ्रंट बंपर में बैटरी पैक की कूलिंग के लिए एयर वेंट मिलते हैं। 

पिछले वर्ष BYD ने सेल्स का रिकॉर्ड बनाया है। चीन की इस कंपनी ने लगभग 42.5 लाख यूनिट्स की सेल्स की थी। हाल ही में देश में कंपनी की यूनिट के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के हेड, Rajeev Chauhan ने बताया था कि सभी स्थितियों के पक्ष में होने पर कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *