UPI Goes Down for the First Time Social Media Flooded with Memes Heres All Details

UPI Goes Down for the First Time Social Media Flooded with Memes Heres All Details


देशभर में लाखों लोग डिजिटल पेमेंट के लिए UPI पर निर्भर हैं, लेकिन 26 मार्च को जब अचानक यह डाउन हुआ, तो यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। Google Pay, PhonePe, Paytm समेत कई प्रमुख ऐप्स पर लेनदेन रुक गए, जिससे लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और मजाकिया रिएक्शन शेयर करने लगे। NPCI ने इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन कुछ बैंकों ने तकनीकी खामी को इसकी वजह बताया।

UPI डाउन होने के कुछ ही मिनटों में X (पहले ट्विटर) पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे कैशलेस इकोनॉमी में फंस गए हैं, तो कुछ ने पुराने जमाने के नकद लेनदेन को वापस अपनाने की बात कही। एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति बर्तन धो रहा है और लिखा, “UPI सर्वर डाउन होने के बाद रेस्ट्रां में बर्तन धोते मैं और मेरा दोस्त”। इसी प्रकार मजेदार GIFs और बॉलीवुड डायलॉग्स के जरिए यूजर्स ने अपने एक्सप्रेशंस शेयर किए।

सोशल मीडिया पर कुछ वायरल मीम्स:
 

  

   
UPI आउटेज के बाद भले ही परेशानी हुई हो, लेकिन भारतीयों ने इसे भी एक एंटरटेनमेंट मोमेंट बना दिया। हर बार की तरह, इस बार भी सोशल मीडिया मीमर्स ने दिखा दिया कि वे किसी भी हालात में ह्यूमर ढूंढ ही लेते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *