UPI डाउन होने के कुछ ही मिनटों में X (पहले ट्विटर) पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे कैशलेस इकोनॉमी में फंस गए हैं, तो कुछ ने पुराने जमाने के नकद लेनदेन को वापस अपनाने की बात कही। एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति बर्तन धो रहा है और लिखा, “UPI सर्वर डाउन होने के बाद रेस्ट्रां में बर्तन धोते मैं और मेरा दोस्त”। इसी प्रकार मजेदार GIFs और बॉलीवुड डायलॉग्स के जरिए यूजर्स ने अपने एक्सप्रेशंस शेयर किए।
सोशल मीडिया पर कुछ वायरल मीम्स:
“आज UPI सर्वर क्रैश होने से पैसों की अहमियत समझ आई। नया फोन लिया, पेमेंट UPI से किया, पर ट्रांज़ेक्शन अटक गया। ATM लाना भूल गया था। 10 ख़ास लोगों से पैसे माँगने पड़े… तब समझ आया, पैसा सिर्फ़ ज़रूरत नहीं, रिश्ते तोड़ने की वजह भी है।”#UPIDown #PaymentIssue pic.twitter.com/VldRJuJ3gP
— Abhishek Yadav (@abhisheky531) March 26, 2025
UPI आउटेज के बाद भले ही परेशानी हुई हो, लेकिन भारतीयों ने इसे भी एक एंटरटेनमेंट मोमेंट बना दिया। हर बार की तरह, इस बार भी सोशल मीडिया मीमर्स ने दिखा दिया कि वे किसी भी हालात में ह्यूमर ढूंढ ही लेते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।