V50 Lite 5G का प्राइस
इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 399 यूरो (लगभग 37,200 रुपये) का है। इसे स्पेन में कंपनी के ई-स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। V50 Lite 5G को पर्पल, गोल्ड, ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, इसके कलर्स के विकल्प रीजन के आधार पर अलग हो सकते हैं। पिछले महीने Vivo ने भारत में इस सीरीज के बेस मॉडल V50 को लॉन्च किया था। V50 Lite 5G के देश में लॉन्च की जानकारी नहीं मिली है।
V50 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुल HD+ (1,080×2392 पिक्सल्स) 2.5 pOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। V50 Lite 5G Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। इस स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट में Snapdragon 685 दिया गया है। V50 Lite 5G में 4G वेरिएंट के समान 50 मेगापिक्सल का IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
V50 Lite 5G में डुअल SIM (नैनो) के लिए सपोर्ट है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, GPS, Bluetooth, NFC और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 6,500 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। V50 Lite का साइज 163.77 x 76.28 x 7.79 mm और भार लगभग 197 ग्राम का है। Vivo का X200 Ultra भी जल्द लॉन्च हो सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए कंपनी के X100 Ultra की जगह लेगा। इस सीरीज में X200 और X200 Pro को पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में नई प्रिज्म टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Design, Sensor, Processor, Market, Vivo, Storage, Launch, Variants, Samsung, Video, OnePlus, Display, GPS, Prices