Vivo V50e launch tipped with 50MP wedding portrait mode camera more specifications revealed

Vivo V50e launch tipped with 50MP wedding portrait mode camera more specifications revealed


Vivo भारतीय मार्केट में V50 सीरीज का एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन Vivo V50e के नाम से सुर्खियों में है। फोन को लेकर लगातार लीक्स और अपडेट्स मिल रहे हैं। Vivo V50 के लॉन्च के बाद सीरीज में यह अगला एडिशन होगा जिसके स्पेसिफिकेशंस अब लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा जिसमें भारत के लिए एक खास कैमरा मोड मिलने वाला है। आइए जानते हैं कैसा होगा कंपनी का यह नया मिडरेंज फोन। 

Vivo V50e जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। Vivo V50e को लेकर लेटेस्ट लीक इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करता है। MySmartPrice की रिपोर्ट की मानें तो Vivo V50e फोन कंपनी का नया मिडरेंज फोन होगा जो आकर्षक फीचर्स के साथ आएगा। फोन में टिकाऊ बिल्ड क्वालिटी मिलेगी। यह फोन IP68 + IP69 रेटिंग से लैस होगा। फोन के फ्रंट और बैक साइड में डायमंड शील्ड ग्लास देखने को मिल सकता है। 

Vivo V50e संभावित रूप से MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन में 5,600mAh बैटरी पैक मिल सकता है। साथ में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलने की बात कही गई है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आने वाला है जिस पर Funtouch OS 15 की कस्टम स्किन मौजूद होगी। फोन के रियर में 50MP का Sony IMX882 मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसमें OIS सपोर्ट भी होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में फ्रंट की ओर 50 मेगापिक्सल का कैमरा आने की संभावना कही गई है। 

इसी के साथ फोन के रियर कैमरे की खास बात होगी कि यह वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो मोड फीचर के साथ आएगा जो कि खास भारतीय मार्केट के लिए होगा। Vivo V50e में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल देखने को मिल सकता है। यह फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन से लैस होगा। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन भारत में अप्रैल में दस्तक दे सकता है। कंपनी जल्द ही इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा कर सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *