Vivo Y29s 5G Launched with Dimensity 6300 50MP Camera 5500mAh Battery

Vivo Y29s 5G Launched with Dimensity 6300 50MP Camera 5500mAh Battery


Vivo ने बाजार में अपनी Y29 सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo Y29s 5G लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Y29 (4G) और Y29 (5G) शामिल हैं। यह स्मार्टफोन फिलहाल वीवो की ग्लोबल वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ लिस्ट हो गया है। हालांकि, अभी तक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। यहां हम आपको Vivo Y29s 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vivo Y29s 5G Price

कीमत की बात करें तो Vivo Y29s 5G की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। यह स्मार्टफोन 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के मामले में यह टाइटेनियम गोल्ड और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y29s 5G Specifications, Features

Vivo Y29s 5G में 6.74 इंच की LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 570 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आता है जो कि 6nm प्रोसेस पर बिल्ड है। इस फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है।

कैमरा सेटअप के लिए Y29s 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का ऑक्सिलरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस और एनएफसी (कुछ रीजन में) मिलता है। ड्यूराबिलिटी के लिए यह फोन IP64 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है, इसके साथ SGS और मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस भी शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 167.30 मिमी, चौड़ाई 76.95 मिमी, मोटाई 8.19 मिमी और वजन 199 ग्राम है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *