WhatsApp के iOS यूजर्स अब डिफॉल्ट तौर पर अपने डिवाइस में Whatsapp को मैसेज और कॉलिंग के लिए सेट कर सकते हैं। ऐप के वर्जन 25.8.74 से अपडेट करने के बाद यह फीचर आपके iOS डिवाइस पर दिखाई देने लगेगा। बता दें कि यूजर्स के पास अब डिफॉल्ट ऐप के रूप में सेट करने के लिए तीन ऑप्शन हो गए हैं जिसमें FaceTime, Phone, और WhatsApp शामिल है। अब इसे iPhone पर मौजूदा मैसेज ऐप के साथ-साथ डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप सेट करते समय एक विकल्प के रूप में भी दिखाया जाता है।
WhatsApp को डिफॉल्ट मैसेज, कॉल के लिए ऐसे करें सेट
WhatsApp को कॉल के लिए डिफाल्ट ऐप के ऱूप में सेट करने के लिए सबसे पहले यूजर को Settings में जाना है। यहां पर Default Apps में जाना होगा। यहां जाने के बाद Calling पर टैप करें, और WhatsApp को सिलेक्ट कर लें। यही स्टेप्स ऐप को मैसेजिंग के लिए सेट करने में इस्तेमाल होंगे। यानी आपको Default Apps में जाना होगा। यहां जाने के बाद Messaging पर टैप करें, और WhatsApp को सिलेक्ट कर लें।
यह फीचर सबसे पहले iOS 25.8.10.74 अपडेट के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन में दिखाई दिया था। लेकिन यह केवल बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध था। अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। WhatsApp for iOS के लेटेस्ट अपडेट के साथ यह उपलब्ध है जिसे App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। फीचर के रोलआउट होने का मतलब है कि यूजर्स को अब कॉलिंग या मैसेजिंग के लिए सिर्फ एपल के सिस्टम ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इसलिए यूजर्स के लिए यह काफी काम का फीचर साबित हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।