visiting card ka online रूप people card google
भारत मे विजिटिंग कार्ड का बहुत चलन है यह एक ऑफ लाइन एक छोटा सा कार्ड होता है जिसमे व्यक्ति अपना नाम, मोबाइल नंबर, उसका व्यवसाय इत्यादि कार्ड पर लिखवाता है जिसे अपरिचित व्यक्ति उसके बारे में जान सके कि वह कौन है क्या करता है ।
visiting-card |
इस डिजिटल युग मे सभी चीजें डिजिटल होती जा रही है उसी प्रकार google product ने भारतीयो के लिए visiting card ka online करते हुए उसे people card का रूप दिया गया है यह एक वर्चुअल कार्ड है जो व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट से लिंग का होकर बनता है people card ऑनलाइन होने से अपरिचित व्यक्ति से संपर्क किया जा सकता हैै कार्डधारी भी अपने अपने व्यवसाय के बारे में बता सकता है
people card kese banaye ?
- इस कार्ड को बनाने के लिए व्यक्ति का गूगल एकाउंट होना अनिवार्य है अर्थात gmail होना अनिवार्य है
- फिर आपको मोबाइल में ब्राउजर में गूगल ओपन कर aad to me google या edit my people card लिखना होगा
- उसके बाद लिंक पर क्लिक कर आपको आपसे संबंधित जानकारी जैसे नाम,एड्रेस, मोबाइल नंबर, जीमेल एकाउंट ओर आपका व्यवसाय की जानकारी भरना कर आप priveiw देखना चाहतें हो तो देखे ले और सबमिट पर क्लिक करे फिर कुछ घंटों बाद आपका कार्ड बन जायेगा
people card google बनाते समय ध्यान देने योग्य बाते
- कार्ड बनाते समय आप अपनी जानकारी गलत दर्ज ना करे आप कौन है और क्या करते है स्पष्ठलिखा हो
- अपने नाम के साथ कुछ यनिक जोड़े क्यो की एक नाम और व्यवसाय के बहुत सारे हो सकते है
- हमेशा अपने कार्ड को अपडेट करते रहे ताकि google आपके एकाउंट को निष्क्रिय ना समझे
- कार्ड पर विज्ञापन, विशेष वर्ड जैसे बेस्ट, सस्ता इत्यादि का प्रयोग ना करे
- दुसरो के बारे में या उनके व्यवसाय के बारे में भी नकारात्मक नही लिखे
- कार्ड में गैर कानूनी या हिंसक शब्दो का उपयोग ना करे
- आपके अधिकार में न हो उन पिक्चर को अपलोड ना करे
यह भी पढ़े
आपको मेरी यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएगा