निष्ठा (NISHTHA FLN 3.0) क्या है nishtha fln 3.0 tarning kya he

 निष्ठा (NISHTHA FLN 3.0)प्रशिक्षण क्या है 

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार NCERT द्वारा निर्मित मॉडल पर आधारित यह ऑनलाइन प्रशिक्षण हैvयह प्रशिक्षण FLN अर्थात फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी (मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों के लिए हैं

निष्ठा (NISHTHA FLN 3.0) ध्यान रखने योग्य बातें

*यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2022 तक संपन्न होगा अर्थात 6 माह की अवधि है*

 *यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा आधारित है*

*यह प्रशिक्षण 1 अक्टूबर 2021 से दीक्षा ऐप के माध्यम से लिया जा सकेगा*

 *एक माह में अर्थात 30 दिनों की अवधि में 2 कोर्स का प्रशिक्षण लेना होगा*

*6 माह की अवधि में कुल 12 कोर्स होंगे*

*एक माड्यूल को पूरा करने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगेगा*

*विद्यालय खुल चुके हैं तथा NAS एवं शाला की गतिविधियां भी प्रभावित ना हो इस हेतु उपरोक्त प्रशिक्षण स्कूल समय के पूर्व एवं पश्चात व अवकाश के दिनों में ही लेना अनिवार्य है*

*अत्यंत महत्वपूर्ण यह है कि प्रत्येक मॉड्यूल के अंत में एक मूल्यांकन प्रश्नावली आएगी जिस को पूर्ण करने के बाद 70% अंक आने पर ही पूर्णता प्रमाण पत्र संबंधित शिक्षक को ऑनलाइन प्राप्त होगा*

*ऑनलाइनप्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 0 से 15 दिन का समय लग सकता है*

 *70% अंक हासिल करने वाले शिक्षकों को ही ₹1000 की पात्रता होगी* उक्त राशि डाइट प्राचार्य द्वारा मई 2022 में जरिए की जावेगी।

*और विस्तृत जानने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के 27/9/2021 के पत्र पत्र पढ़े 

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *