MP RTI 2005 online application अब मध्य के विभिन्न विभाग से आरटीआई rti के तहत जानकारी ऑनलाइन आवेदन कर के भी प्राप्त कर सकते हे


Mp rti online
Rti


M.P. RTI  online application सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन आवेदन

 आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत कोई भी नागरिक सरकार के सभी विभाग, मंत्रालय और सार्वजनिक संस्थानों में लोक सूचना अधिकारी की नियुक्ति की जाती है. सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 6 के मुताबिक आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार के जिस विभाग या सार्वजनिक संस्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते है भारत शासन द्वारा भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह अधिनयम बनाया गया। मध्य प्रदेष शासन द्वारा उक्त आवेदन को ऑनलाइन भी कर दीया गया है 

RTI कोन कर सकता है?

कोई भी नागरिक शासकीय विभाग या सार्वजनिक संस्था में आरटीई के तहत ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकता ही है 

सूचना के अधिकार के तहत मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । जन सुचना पोर्टल मध्य प्रदेश 2021 RTI Online application form M.P.

मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2021 से सूचना सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अब कोई भी नागरिक ऑनलाइन आवेदन (RTI Online application form ) भी कर सकता है ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार किया जाना है इसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है।

1. अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश की officle site

2. इसके बाद आपको apply online पर  सिटीजन प्रोफाइल पंजीयन करना होगा जिसमें आपका नाम, सरनेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड (आपको याद रहे ऐसा दर्ज करे) दर्ज कर पंजीयन करना होगा।

3. तत्पश्चात सिटीजन लॉगइन में मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा ।

4. उसके बाद सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन क्लिक करना होगा।

5. उसके बाद आपको अपनी प्रोफाईल एडिट कर आपकी जन्म तारीख, राज्य, जिला, ग्राम दर्ज कर। प्रोफाईल अपडेट कर। समग्र आईडी दर्ज कर जन्म दिनाक़ को समग्र से वेरीफाई करना होगा। 

6. उसके बाद पुनः सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन क्लिक करना होगा। 

7. आवेदन दर्ज करने से पहले सामने प्रदर्शित दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़े।

8.संबंधित डिपार्टमेंट (जिससे आपको जानकारी लेना है )को  चुनते हुए आवेदन भरे । साथ ही आप निर्धारित शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हो


मध्य प्रदेश के किन किन डिपार्टमेंट में आप ऑनलाइन rti के तहत जानकारी ले सकते है।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न राज्य लेवल, जिले लेवल, ब्लॉक लेवल को onboard कर दीया गया हे जिनसे आप online rti लगा कर जनहित की जानकारी प्राप्त कर सकते है 
मध्य प्रदेष शासन द्वारा onboard किए deparment की लिस्ट आप पर जा कर देख सकते हे 



इसी प्रकार की जानकारी के लिए साइट को सब्सक्राइब करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करें

यह भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *