NO 1 Google Assistant Google Bard ai सुविधाएँ मिलती हैं, यह उपयोगकर्ताओं की कैसे मदद करेगी

Google Assistant Google Bard ai: सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने ‘Made by Google’ इवेंट के दौरान एक बड़ी घोषणा की है और बताया है कि इसकी वॉइस असिस्टेंट सेवा Google Assistant को कई अपग्रेड्स दिए जा रहे हैं। नए ‘Assistant with Bard’ के साथ मौजूदा असिस्टेंट को Google Bard की AI क्षमताएं मिल गई हैं। अब यूजर्स को गूगल असिस्टेंट के साथ बातें करने में मजा आने वाला है। 

नए गूगल असिस्टेंट को Bard के साथ जेनरेटिव AI के बेनिफिट्स और क्षमताएं दे दी गई हैं। इसका फायदा यह होगा कि अब यूजर्स को अलग-अलग सवालों के जवाब बेहतर ढंग से और फटाफट दिए जाएंगे। यूजर्स को अब असिस्टेंट से टेक्स्ट, वॉइस और इमेजेस के जरिए इंटरैक्ट करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा गूगल अपनी Gmail और Docs जैसी सेवाओं की भी असिस्टेंट से जोड़ रहा है।

गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में Google Assistant Google Bard ai दी जानकारी  

कंपनी ने अपने वॉइस असिस्टेंट में किए जा रहे बदलाव की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। गूगल ने लिखा, “हम गूगल असिस्टेंट को Bard के साथ मिलकर यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड हेल्पर तैयार कर रहे हैं, जिसे गूगल की उन चुनिंदा सर्विसेज का हिस्सा बनाया जाएगा जिनका इस्तेमाल यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे हैं। इन सेवाओं में जीमेल से लेकर डॉक्स तक शामिल हैं, जिससे महत्वपूर्ण चीजें एकसाथ देखी जा सकें।”

एंड्रॉयड और iOS दोनों पर अपग्रेड Google Assistant Google Bard Ai 

अपग्रेडेड असिस्टेंट का फायदा अगले कुछ महीनों में Android और iOS प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को मिलेगा। एंड्रॉयड डिवाइसेज में असिस्टेंट बिल्ट-इन होता है और आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साफ है कि एंड्रॉयड यूजर्स को नए अपग्रेड के बाद बेहतर फीचर्स मिलेंगे और असिस्टेंट आसानी से ऐक्सेस किया जा सकेगा। सोशल मीडिया पोस्ट्स और कॉमेंट्स तक अब असिस्टेंट से पूछे जा सकेंगे और जेनरेटिव AI के साथ और भी काम किए जा सकेंगे।

big sale filpkart 

फोटो से भी मांगे जा सकेंगे सुझाव 

गूगल असिस्टेंट को फोटो दिखाते हुए भी उससे सुझाव मांगे जा सकेंगे और सवाल किए जा सकेंगे। उदाहरण के लिए यूजर्स को कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए कैप्शन चाहिए तो फोटो पर दिख रहा Assistant with Bard ओवरले चुनना होगा और इसपर टैप करने के बाद पूछ सकेंगे कि इस फोटो के लिए क्या कैप्शन शेयर किया जा सकता है। जेनरेटिव AI अपने आप फोटोज स्कैन कर लेगा और इससे जुड़ी जानकारी देगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *