Rsk apc brcc update राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में रिक्त apc brcc के पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा की घोषणा कर दी गई है।


मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अधीन संचालित rsk द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में रिक्त apc brcc के पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा की घोषणा कर दी गई है।

Rsk द्वारा दिनांक 6 फरवरी 2024 को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्रों में सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक / कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन / एईआर / बालिका शिक्षा) एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के पदों हेतु स्कूल शिक्षा विभाग/आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत व्याख्याता / प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शाला) / वरिष्ठ अध्यापक जिनकी आयु प्रत्येक केलेण्डर वर्ष की 01 जुलाई की स्थिति में 56 वर्ष से अधिक न हो, को प्रतिनियुक्ति पर लिये जाने से पूर्व पात्रता परीक्षा आयोजित की जाना है।

APC-BRCC पात्रता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट
प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र पदस्थापना वाले जिले के जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में दिनांक 15.02.2024 तक जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा जिले के शास. उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय में दिनांक 21.02.2024 को आयोजित की जावेगी। कार्यालयीन पत्र क्रमांक राशिके / स्था0/2023/6931 भोपाल, दिनांक 15.09.2023 एवं 7079. दिनांक 25.09.2023 द्वारा जिलों में सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक / कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन / एईआर / बालिका शिक्षा) एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के रिक्त पदों की प्रतिनियुक्ति से पदपूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

Rsk

 

 

पुराने वालों को फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं
अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रक्रिया को स्थगित किया गया था। उक्त संदर्भित पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जिन लोक सेवकों द्वारा आवेदन पूर्व में ही जमा कर दिए हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यह पात्रता परीक्षा वर्तमान में सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक / कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन / एईआर / बालिका शिक्षा) एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के रिक्त पदों एवं भविष्य में किन्ही कारणों से रिक्त होने वाले पदों की पूर्ति हेतु आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *