Oppo Find X8s, Find X8S+ Specifications
Oppo Find X8s, Find X8S+ के लॉन्च से पहले दोनों ही स्मार्टफोन्स के मेन स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। चीन से जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इन स्मार्टफोन्स के स्पेक्स का खुलासा किया है। Find X8s में 6.3 इंच का 1.5K डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, X8S+ प्लस में 6.59 इंच का फ्लैट डिस्प्ले पैनल आ सकता है। Oppo Find X8s, Find X8S+ में 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
दोनों ही फोन IP68 और IP69 रेटिंग से लैस हो सकते हैं। फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। Find X8S+ में 5,860mAh बैटरी देखने को मिल सकती है जबकि वनिला X8S में बैटरी स्पेसिफिकेशंस अभी साफ तौर पर सामने नहीं आए हैं। यह फोन 179 ग्राम वजन के साथ आ सकता है जो कि काफी हल्का होगा।
इससे पहले आए एक लीक में सामने आया था कि Find X8S में 5,700mAh बैटरी आ सकती है। फोन की चेसिस काफी स्लिम बताई जा रही है जो 7mm मोटाई के साथ आ सकता है। बेजल्स काफी पतले होने वाले हैं जो कि 1.38mm साइज के हैं। दोनों ही फोन में Dimensity 9400+ चिपसेट देखने को मिल सकता है जो कि आने वाले 11 अप्रैल को मार्केट में दस्तक देगा।
Find X8 Ultra इस सीरीज का हाई एंड वेरिएंट होगा जिसमें 2K फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में अल्ट्रा नेरो बेजल्स होंगे। इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर आने की संभावना है। इस फोन में दो पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा आने की संभावना है। एक में 3x zoom फीचर होगा जबकि दूसरे में 6x zoom फीचर होगा। फोन में 6,000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।