Honor Pad X9a launched with 11.5 inch 120Hz display 8300mAh battery specifications more

Honor Pad X9a launched with 11.5 inch 120Hz display 8300mAh battery specifications more


Honor Pad X9a को टैबलेट सेग्मेंट में कंपनी ने लेटेस्ट एडिशन के रूप में लॉन्च किया है। Honor का यह नया टैबलेट 11.5 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह कनेक्टिविटी के लिए WiFi और ब्लूटूथ सपोर्ट से लैस है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है और 8300mAh की बैटरी है। यह एंड्रायड 15 आधारित MagicOS 9.0 स्किन पर रन करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 

Honor Pad X9a की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन इसे मलेशिया में कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। टैबलेट को सिंगल कलर में पेश किया गया है जिसमें ग्रे शेड शामिल है। कंपनी का कहना है कि टैबलेट खरीद के लिए 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 
 

Honor Pad X9a Specifications, Features

Honor Pad X9a में 11.5 इंच बड़ा डिस्प्ले है जिसमें 2.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह 1504×2508 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें LCD स्क्रीन का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टैबलेट में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट मिलता है जिसके साथ में 8 जीबी रैम की पेअरिंग है। इसके साथ ही टैबलेट में 8 जीबी स्पेस को रैम की तरह इस्तेमाल करने का फीचर भी दिया गया है। 

कैमरा की बात करें तो टैबलेट के रियर में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। जिसमें f/2.2 अपर्चर दिया गया है। 

डिवाइस में 128GB की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi और ब्लूटूथ 5.1 की कनेक्टिविटी है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 आधारित MagicOS 9.0 पर रन करता है। बैटरी की बात करें तो टैबलेट में 8300mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है। जिसके साथ में 35W चार्जिंग सपोर्ट भी है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडबाय मोड में यह टैबलेट 70 दिन तक का बैकअप दे सकता है। डिवाइस के डाइमेंशन 267.3x167x6.77mm और वजन 475 ग्राम है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *