Shabana said Javed wanted a written apology from Kangana | शबाना बोलीं कंगना से लिखित में माफी चाहते थे जावेद: 5 साल तक चला मानहानि का केस; 28 फरवरी को दोनों के बीच सुलह हुई

Shabana said Javed wanted a written apology from Kangana | शबाना बोलीं कंगना से लिखित में माफी चाहते थे जावेद: 5 साल तक चला मानहानि का केस; 28 फरवरी को दोनों के बीच सुलह हुई


55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट और जावेद अख्तर के बीच पिछले 5 साल से चल रहा मानहानि का केस 28 फरवरी को खत्म हो गया। इस मामले में कंगना, जावेद अख्तर से माफी मांग चुकी हैं। लेकिन अब इस मामले को लेकर शबाना आजमी का रिएक्शन सामने आया है।

कंगना से लिखित में माफी चाहते थे जावेद- शबाना

शबाना आजमी ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की और बताया, ‘जावेद अख्तर चाहते थे, कंगना रनोट उनसे लिखित में माफी मांगे। जीत जावेद और उनके वकील जय भारद्वाज की है। मैं हैरान इस बात से हूं कि मीडिया ने इसे ऐसे क्यों दिखाया जैसे कोई आपसी समझौता हुआ हो। जबकि यह नहीं बताया कि वह लिखित माफी मांग रहे थे और उन्होंने पांच साल तक यह केस लड़ा।’

28 फरवरी को दोनों के बीच सुलह हुई

28 फरवरी को कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। कंगना ने लिखा, ‘आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि केस में सुलह कर ली। जावेद जी बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरी बतौर डायरेक्टर अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी हां कर दी है।’

कंगना ने कहा था- वह आगे ऐसा बयान नहीं देंगी

बांद्रा के कोर्ट में एक घंटा सुनवाई चली। इस दौरान दोनों कोर्ट में मौजूद थे। रनोट के वकील रिजवान सिद्धीकी और अख्तर के वकील जय कुमार भारद्वाज ने दलीलें रखीं। सुलह एक मीडिएटर की वजह से हुई। रनोट ने कहा, ‘उस समय बयान एक गलतफहमी के कारण दिया था। इसे मैं वापस लेती हूं।’ सिद्धीकी ने कहा, ‘हम काफी समय से मध्यस्थता की तलाश कर रहे थे। हमने ड्राफ्ट भी एक-दूसरे से साझा किए थे। आखिरकार, हमने मामला सुलझा लिया। कोई समस्या नहीं थी, बस शब्दों को तय किया जाना था, जो आज किया गया। हमने ड्राफ्ट तैयार किया, उस पर हस्ताक्षर किए और दोनों मामले आज वापस ले लिए गए।’

साल 2020 में जावेद ने कराया था केस

जावेद ने एक्ट्रेस के खिलाफ 2020 में मानहानि का केस किया था। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जावेद ने फिल्म कृष 3 के दौरान उनसे राकेश रोशन और उनके परिवार से समझौता करने की बात कही थी।’ उस दौरान कंगना और रितिक के अफेयर को लेकर विवाद चल रहा था।

क्या है पूरा मामला?

  • 2020: कंगना रनोट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट, करण जौहर और जावेद अख्तर को सुसाइड गैंग कहा था। कुछ समय बाद कंगना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर के लिए कहा था कि जब उनका और ऋतिक रोशन का विवाद हुआ था तो जावेद ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया था। उन्होंने कहा, ‘जावेद ने मुझसे कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत पावरफुल है। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम्हारे पास बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी। वो तुम्हें जेल में डाल देंगे और तुम्हारे पास सुसाइड करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा। वो ये बात कहते हुए काफी तेज चिल्ला रहे थे और मैं डर के मारे कांप रही थी।’
  • नवंबर 2020: कंगना का बयान सामने आने के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ IPC की धारा 499 (मानहानि) के तहत शिकायत दर्ज करवाई।
  • नवंबर 2020: कंगना ने जावेद अख्तर की शिकायत के बाद उन पर काउंटर केस किया।
  • दिसंबर 2020: जावेद अख्तर ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाया। बयान में जावेद ने कहा कि कंगना ने बिना किसी सबूत के उन पर झूठा आरोप लगाया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *