MADHYA PRADESH IMPORTANT QUESTION
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान एक दृष्टि में
दोस्तो आज में आपके सामने मध्य प्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण प्रष्न ले कर आया हूॅ ।
MADHYA PRADESH |
MP GK IN HIDNI
- मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड की स्थापना 1972 के अधिनियम के तहत की गई
- पोल्ट्री स्टेट की धार में स्थापना की गई
- डेरी स्टेट की स्थापना जबलपुर में की गई
- भोपाल की बड़ी झील का नाम बदलकर भोज ताल रखा गया
- राज्य में सबसे पहली नहा सन 1923 में बालाघाट जिले में बैनगंगा नहर बनाई गई
- प्रदेश में 1 अप्रैल 1962 को पृथक डाक तार परिमंडल का गठन हुआ
- आंवला के अधिक उत्पादन के कारण पन्ना जिले को आंवला जिला घोषित किया गया
- उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी ने शिक्षा प्राप्त की
- देश का एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग उज्जैन में है
- 1 अप्रैल 2008 में संपूर्ण मध्यप्रदेश में रोजगार गारंटी योजना को लागू किया गया
- केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना मध्यप्रदेश के अमरकंटक में की गई
- मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं को बढ़ाने व उनका उचित उपयोग हेतु ऑपरेशन प्लेफील्ड चलाया गया
- इंदौर स्थित केट का नया नाम राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र कर दिया गया है
- भोपाल में यूनियन कार्बाइड कारखाने में जहरीली गैस मिथाइल आइसो साइनेट के रिसने से हजारों लोगों की मृत्यु हो गई जो 3 दिसंबर 1984 को हुआ
- इसमें बचे हुए गैस को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा ऑपरेशन फेथ चलाया गया
- इस घटना की जांच के लिए एनके सिंह की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया था
- भोपाल गैस त्रासदी के समय कलेक्टर मोती सिंह जी एवं एसपी सरफराज पूरी
- भोपाल गैस त्रासदी में 36 वार्ड के 15000 लोग प्रभावित हुए थे
- इस पर अरुण सुब्रमण्यम द्वारा बुक लिखी जिसका नाम भोपाल ट्रेजरी था
- मध्य प्रदेश की प्रथम और देश की तीसरी डीएनए प्रयोगशाला की स्थापना मध्य प्रदेश के सागर में स्थापित
- मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के पूर्व में संस्कृति विभाग लोक कला अकादमी द्वारा तुलसी शोध संस्थान की स्थापना की गई की गई
- मध्यप्रदेश में पर्यावरण न्यायालय की स्थापना भोपाल में की गई जो मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यावरण न्यायालय हैं
- ओशो के उपनाम से विख्यात श्री राजेंद्र जैन उर्फ भगवान रजनीश का जन्म रायसेन जिले में हुआ
- मध्य प्रदेश में देश का चौथा विश्व व्यापार केंद्र भोपाल में है
- चंबल नदी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा बनाती हुई प्रवाहित होती है
म.प्र. के प्रमुख मेले विस्तार जानकारी MP PRMUKH MELO KI JANKARI
म.प्र.की जलवायु पर महत्वूपर्ण mp ki jalwau- MP GK IN HINDI
मध्य प्रदेश की रूपंकर कला MP rupkar kalye-mp gk in hindi – New!
मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक अकादमी स्थापना MP GK IN HINDI – New!