SAMGRA SHIKSHA PORTAL STUDNET UNMAP समग्र शिक्षा पोर्टल स्टूडेंट अनमेप करना
मध्य प्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के बच्चो को स्कूल में दर्ज करने हेतु आनलाईन सुविधा प्रदाय करते हुये शिक्षा पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसमें समग्र आईडी से प्रत्येक छात्र को मेंपिग कर नामांकन किया जाता है। उसी प्रकार जब छात्र स्कूल छोड़ता है तो उसे SAMGRA SHIKSHA PORTAL पर STUDNET UNMAP/ TC की सुविधा भी दी गई है। जिससे बच्चा अन्य स्कूल में अपना नामांकन दर्ज कर सकता है। यदि किसी पूर्व की संस्था बच्चे को आनलाईन अनमेप नही किया जाता है तो वह अन्य स्कूल में आनलाईन दर्ज नही हो सकता है। इसी के साथ उक्त बच्चे की आनलाईन टीसी की प्रिंट निकाल कर प्रदाय की जा सकती है।
उसके बाद आपाके एकेडमीक ईयर और समग्र आईडी, केप्चर कोड एन्टर कर Get details for Register request to change for Cancel Admission/ Issue TC of a Student पर क्लिक करे संबंधित बच्चे की जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, केटेगरी और स्कूल का नाम और कक्षा आ प्रदशित होगी। पेज के अंत में केप्चर कोड डाल कर Register Request Transfer Certificate पर क्लिक करे।
SAMGRA SHIKSHA PORTAL SE ONLINE TRANSFER CERTIFICATE कैसेनिकाले ?
शिक्षापोर्टलसंकुलआपरेटरकी(SSDPO)आईडीएवंपासर्वडयासंबंधितस्कूलकेशिक्षककेआईडीपासवर्डसेलाॅगिनकरनेकेबादमेनमेन्युमेंTRANSFER CERTIFICATE MANGMENT मेंPrint Transfer Certificate(TC ) परक्लीककरेअकडमीकईयरऔरसमग्रIDइंटरकरेकैप्चरकोडडालेकरगेटडिटलेस्टूडेंटपरक्लिककरनेपरसंबंधितस्टूडेंटकीजानकारीसामनेआजावेगीफिरकैप्चरकोडदालकरPrint Transfer Certificateपरक्लिककरे
Good Information