Sbi payment watch अब कर सकेगे घड़ी से भुगतान

Sbi online payments watch/indian first payment watch

आज के दौर में हमे नित्य नवीन टेक्नोलॉजी देखने को मिलती जा रही है।  जिसेमें बैंकिग या फाइनेंसियल सेक्टर में हमे कुछ ना कुछ तकनीकी बदलाव देखने को मिलता ही है जिससे ग्राहक नगद लेनदेन करने के बजाय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सके। इस हेतु sbi अपने ग्राहकों के लिए payment watch ले कर आया है ।

Payment watch
Titan-payment-watch

जी हाँ, payment watch यानी घड़ी के द्वारा भुगतान 

Sbi online payment watch /Titan payment watch क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने  टाइटन कंपनी के साथ मिलकर ऐसी घड़ियां titan watches पेश की है, जो बिना संपर्क के पेमेंट सुविधा देने में सक्षम हैं। बैंक ने कहा कि इन घड़ियों को उसके मोबाइल बैंकिंग एप योनो से लैस किया गया है। इनमें बिना संपर्क में आये भुगतान की सुविधा है। इन घड़ियों की मदद से उपभोक्ता अब प्वायंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों से बिना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किये भुगतान कर सकेंगे।

Sbi payment watch कहा से खरीदे

Sbi payment watch खरीदने के लिए आपको yono sbi aap इंस्टाल कर उसमें रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा । sbi yono में  sbi login होने के बाद नीचे आपको india first payment watch का बैनर दिख जायेगा यदि नही दिखता है तो लास्ट में आपको क्विक लिंक में yono wearable का ऑप्शन पर जाना होगा उसके बाद आपको applye for new wearable पर क्लिक कर ऑडर दे सकते है।  
Sbi द्वारा यह भी कहा गया है कि सामग्री की कुवालिटी किसी भी प्रकार से ज़िमेदार नही है 


 Sbi payment watch के उपयोग करने के लिए क्या करना होगा

Sbi payment watch purchesh करने और आपके पास डिलीवर होने के बाद आपको उसे आपके रजिस्ट्रेशन yono account से लिंक करना होगा। उसके लिए आपको yono sbi में जा कर लॉगिंग होने के बाद क्विक लिंक में yono wearable का ऑप्शन पर जाना होगा। उसमे नीचे आपको लिंक न्यू वेरीबल  पर क्लिक करने पर आपको 2 बार यनिक रेफरेन्स नंबर जो घड़ी की डिलीवरी की टाइम आपके पास आया होगा वह इंटर करना है और आपको वेरीबल का निक नाम डाल कर लिंक करना होगा। उसके बाद आपकी वॉच आपके रजिस्टर एकाउंट नंबर से लिंक हो जायेगी। साथ ही payment watch को on/off भी yono app से कर सकते है 

Sbi payment watch किस प्रकार काम करती है 

 टाइटन payment watch को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट POS मशीन पर टैप करके भुगतान कर सकते हैं जिसमें एसबीआई बैंक कार्ड को स्वाइप या डालने की कोई जरूरत नहीं है. पिन को डाले बिना 2000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है. घड़ी की स्ट्रैप में एक सुरक्षित सर्टिफाइड नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) चिप है जो एक स्टैंडर्ड कॉन्टैक्टलेस SBI डेबिट कार्ड के सभी कामों को इनेबल करती है





FQA

1. क्या sbi पेमेंट वॉच सुरक्षित है?
उत्तर: हा, क्यो की इसमे सुरक्षित सर्टिफाइड नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) चिप है जो pos मशीन के 6 से 10 सेंटीमीटर के लगभग पास होने पर टेप करने पर ही वर्क करती है। 
2. इस वाच से कितना भुगतान हो सकता है?
उत्तर: इस वाच से 2000 तक का पमेंट हो सकता है

3. भुगतान में कोई पिन या ओटीपी की आवश्कता है।
उत्तर: नही, payment watch को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट POS मशीन पर टैप करके भुगतान कर सकते हैं 

4. Watch के मिस यूज़ से बचने के लिए क्या करे ।
उत्तर: यदि आप वॉच से पेमेंट नही करना हो या वाच आपके पास नही हो तो उसे yono app में जा कर ऑफ कर दे । 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *