Shiksha Portal Account Updation 2023 शिक्षा पोर्टल पर खाते अपडेट करना

Shiksha Portal Account Updation

MP shiksha portal मध्य प्रदेश शासन द्वारा बच्चो की छात्रवर्ती, गणवेश की राशि इत्यादि प्रधान पाठक द्वारा शिक्षा पोर्टल पर बच्चो की प्रोफ़ाइल पंजीयन में दर्ज किए गए खाते account में सीधे जा

र दी जाती है राशि जारी करते समय कभी कभी बच्चो के खाते में ज्यादा लेन देन नही होने से होल्ड कर दिए जाते है  या मानवीय त्रुटि से कभी गलत खाता दर्ज हो जाता है । जिसके कारण खाते में राशि जारी नही हो पाती है । ऐश में आप शिक्षा पोर्टल पर सही खाता अपडेट कर सकते हो तो आईए जानते है

 

शिक्षा पोर्टल पर खाते अपडेट कैसे करे shiksha portal MP

account updation

1. शिक्षा पोर्टल पर अपने यूनीक आईडी और पासवर्ड  या संकुल के op वाले आईडी पासवर्ड से लॉगिन करे

2. मैन मेनू में स्टुडेंट प्रोफ़ाइल के ऑप्शन पर जाए।

3. स्टुडेंट प्रोफ़ाइल में अपडेट बैंक अकाउंट और आईएफएससीई कोड फॉर स्टूडनेट पर क्लीक करे।

Shiksha Portal Account Updation
Shiksha Portal Account Updation

 

4.. सम्बन्धित स्टुडेंट की समग्र आईडी डाले गेट अपडेट स्टुडेंट डिटेल ऐड/अपडेट बैंक अकाउंट पर क्लीक करे।
Bank अकाउंट अपडेशन

 

5. सम्बन्धित बच्चे के बैंक अकाउंट से सम्बन्धित जानकारी दर्ज कर एपडेट कर देवे।
नोट:- यदि किसी स्टूडेंट का बैंक अकाउंट नही ले तो वह अकाउंट पूर्व से ही किसी अन्य स्टुडेंट में दर्ज हे आप सम्बन्धित बच्चे का अन्य कोई अकाउंट अपडेट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *