Teacher traning portal shiksha.mp.in टीचर्स ट्रेनिंग पोर्टल पर ट्रेनी द्वारा अपना पंजीयन करना और प्री टेस्ट और पोस्ट टेस्ट कैसे दे
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा टीचरों के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षणओं की मॉनिटरिंग हेतु समस्त प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसमें शिक्षकों का प्रशिक्षण प्री टेस्ट पोस्ट टेस्ट सभी ऑनलाइन कार्य किए जाएंगे ।
शिक्षक द्वारा shiksha.mp.in पर की जाने वाली कार्य
बीआरसी स्तर से ऑनलाइन करने के पश्चात प्रशिक्षणार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
1.सबसे पहले प्रशिक्षणार्थी को shiksha.mp.in पर अपना पंजीयन करना होगा।
2. उक्त पोर्टल पर जा कर प्रशिक्षणार्थी को अपने यूनिक आईडी और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करना होगा।
3. लॉग इन करने के बाद मेन मेनू में face to face पर जाना होगा । उसमे आपको my traning में प्रोफाईल registraion पर जाना होगा, जिसमे आपको enroll में एडिट (नीले कलर ) पर क्लीक करना होगा उसके बाद आपकी नाम जिस बैच में होगा unregister your self रेड अक्षरों में लिखा होगा वहा edit (नीले कलर) पर क्लीक कर । आपको अपना अकाउंट नंबर की जानकारी दर्ज करना होगा आपका पंजीयन पूर्ण हो जाएगा।
Post test