2023-24 digigo payment में किस संस्था को डीजी गो के माध्यम से कितना प्राप्त हुआ बजट school contingency digigov payment

2023-24 Digigo Payment किस संस्था को डीजी गो के माध्यम से कितना प्राप्त हुआ

समग्र शिक्षा अभियान की
गाइड लाइन के अनुसार वार्षिक अनुदान की दरों को शालाओं मे

 दर्ज छात्र संख्या के
आधार पर तय किया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत वार्षिक

 अनुदान में नामांकन
के आधार पर निम्नानुसार दरों पर स्वीकृति दी गई है।

 शाला का नामांकन

राशि

1-30

10000

31100 

25000

101250

50000

2511000

75000

1001 से अधिक

100000

उल्लेखनीय है कि एक परिसर
एक शाला के कारण उनके स्वरूप में परिवर्तन हुआ है।

एकीकृत शालाएं कक्षा 1 से 8, कक्षा 6 से 10 कक्षा 6 से 12 कक्षा 1 से 10 एवं कक्षा 1 से 12

की हो गई है। अतः समग्र
शिक्षा अभियान के तहत प्राप्त वार्षिक अनुदान की राशि का

उपयोग सभी कक्षाओं के लिए
समुचित रूप से किया जाना होगा।

विद्यालय की आवश्यकता एवं
सामाजिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए शाला प्रबंधन

समिति के द्वारा अनुपातिक
रूप से किया जाना हैं

विद्यालय को प्राप्त बजट
को किस मद में कितना व्यय किया जाना
 है को जानने के लिए नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर
क्लिक करे।

 

 

2023&24 में किस संस्था को डीजी गो के माध्यम से कितना प्राप्त हुआ बजट

संस्था स्तर के बजट को
देखने के लिए संबंधित संस्था के मेकर या अप्रुवल किसी भी आईडी से लॉगिन कर बजट देख
सकते है। 

उक्त बजट को व्यय करने के लिए संबंधित संस्था के मेकर के द्वारा बिल लगाना होगा तथा संबंधित संस्था का अप्रुवल बिल को पास करेंगे उसके पश्चात संबंधित फर्म को डीजी गो के माध्यम से आनलाईन उसके खाते में राशि हस्तांतरण होगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *