MP state scholarship Portal 2.0: Registration,
E-KYC & Track Status कॉलेज के स्टूडेंट द्वारा स्कॉरशिप पोर्टल पंजीयन
MP state scholarship 2023
मध्य प्रदेश सरकार दवारा कॉलेज स्कॉरशिप को ऑनलाइन करते हुए स्कॉरशिप के आवेदन ऑनलाइन करने हेतु सुविधा प्रदान की गई हे जिससे कॉलेज के OBC/SC KE स्टूडेंटऑनलाइन सेंटर के माध्यम से या स्वयं भी आवेदन ऑनलाइन लाइन कर सकते हे
ऑनलाइन आवेदन में स्टूडेंट राज्य की समस्त योजना मेधावी स्कॉरशिप, पोस्टमैट्रिक स्कॉरशिप, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, गांव लो बेटी योजना इत्यादी में ऑनलाइन आवेदन कर स्कॉरशिप का लाभ ले सकता हे
Registration Process at MP state scholarship Portal –
COLLEGE SCHOLARSHIP KE AVEDAN कॉलेज स्कॉरशिप योजना के लिए कैसे आवेदन करते हे
स्कॉरशिप पोर्टल |
2023-24 में नवीन पंजीयन करने की प्रक्रिया
- आवेदक पोर्टल पर पंजीयन एवं आवेदन ऑनलाइन करने का कार्य स्वयं अपने कंप्यूटर या मोबाइल एप्प से करें, इससे कीओस्क ऑपरेटर द्वारा की जाने वाली गलतियों व असुविधा से बचा जा सकता है.
- पोर्टल पर पंजीयन, आवेदन व आवेदन की स्थिति की ट्रैकिंग किसी भी इन्टरनेट युक्त कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं.
- पोर्टल पर उपलब्ध सभी ऑनलाइन सेवाएं पूर्णतः निशुल्क: हैं. किसी भी तरह का सर्विस चार्ज / पोर्टल शुल्क देय नहीं है.
- पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी योजना के लाभ हेतु पोर्टल पर केवल एक बार ही पंजीयन करना होगा.
- विगत वर्षो में किया गया पंजीयन तथा पोर्टल से जरी यूजर नेम / पासवर्ड इस वर्ष भी उपयोग में आयेगा. अगर आपका पंजीयन नंबर. Applicant ID / User ID ] आपको ज्ञात नहीं है तो आप अपने आधार नंबर एवं जन्म दिनांक के माध्यम से यहाँ से खोज सकते हैं.
- नवीन पंजीयन आवेदक के आधार नंबर के e-KYC सत्यापन के माध्यम से होगा.
- नवीन पंजीयन करने से पहले आधार कार्ड, समग्र ID, हाई स्कूल की मार्कशीट एवं डिजिटल जाति प्रमाण पत्र पहले से ही अपने पास रखे.
- यदि आधार कार्ड, समग्र ID, हाई स्कूल की मार्कशीट एवं डिजिटल जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC) में अंकित नाम, जन्म दिन की जानकारी भिन्न हैं तो इसे सही करावे
- सफल आधार वेरिफिकेशन के पश्चात आपको यूसर आई डी [पंजीकरण नंबर / Applicant ID] एवं पासवर्ड प्राप्त होगा
- यूसर आई डी [पंजीकरण नंबर / Applicant ID] एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जावेगी, अतः अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करते समय जरुर जांचे!
- पोर्टल पर पंजीयन छात्र/छात्राओं द्वारा स्वयं , इन्टरनेट कीओस्क, अपने संस्था में उपलब्ध कंप्यूटर अथवा अन्य स्थान पर जहाँ इन्टरनेट एवं बायो मीट्रिक उपकरण एवं स्कैनर उपलब्ध हो से पंजीयन कराया जा सकेगा.
- अगर आपका पंजीकरण पहले से ही पोर्टल पर है, तो आपको नया पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है !
- अगर आपका पंजीकरण नंबर [ Applicant ID / User ID ] आपको ज्ञात नहीं है तो आप अपने आधार नंबर एवं जन्म दिनांक के माध्यम से यहाँ से खोज सकते हैं !
- सफल आधार वेरिफिकेशन के पश्चात आपको यूसर आई डी [पंजीकरण नंबर / Applicant ID] एवं पासवर्ड प्राप्त होगा
- यूसर आई डी [पंजीकरण नंबर / Applicant ID] एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जावेगी, अतः अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करते समय जरुर जांचे!
पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी करने के माध्यम MP SCHOLARSHIP KYC
- – i) ओटीपी आधारित ई-केवाईसी -यदि आपके ‘आधार’ कार्ड में आपका मोबाइल दर्ज है तो आप ओटीपी आधारित ई-केवाईसी चुने.
- ii) बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी – यदि आपके ‘आधार’ कार्ड में आपका मोबाइल दर्ज नहीं है तो आप बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी चुने. आधार सम्बंधित जानकारी के लिए नजदिकी आधार केंद्र में संपर्क करे या विजिट-https://uidai.gov.in/ या http://ssdm.mp.gov.in/images/UIDAI_PEC_List.pdf
स्कॉरशिप हेतु जाति प्रमाण पत्र संबंधी निर्देश
SC/ST/OBC वर्ग के सभी छात्र/छात्राओं के लोक सेवा केंद्र द्वारा जारी डिजिटल जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है | अगर अभी तक डिजिटल जाति प्रमाण नहीं बना हो तो नजदीकी लोक सेवा केन्द्रों से संपर्क कर अति शीघ्र डिजिटल जाति प्रमाण बनवाये – http://www.mpedistrict.gov.in/Public/loksevakendra.aspx
उक्त निर्देशों के अंत में चेक बॉक्स पर क्लीक करे CONTUNE पर क्लीक करे
MP state scholarship Portal 2.0 REGISTRATION :- COLLEGE SCHOLARSHIP KE AVEDAN/ RENEWAL कॉलेज स्कॉरशिप योजनाओ में आवेदन या रिनिवल कैसे करते हे
किसी भी स्कॉरशिप में आवेदन या रिनिवल के लिए MP SCHOLARSHIP PORTAL पर सामान्य पंजीयन करने के बाद आपको यूजर ID और पॉसवर्ड प्राप्त होंगे जिसके दवारा आप जिन स्कॉरशिप योजना में पात्र हो उन स्कॉरशिप योजना के लिए आवेदन/रिनिवल कर सकते हो
तो आइये हम देखते हे की
OBC/SC POST MATRIX SCHOLARSHIP के लिए आवेदन कैसे करेंगे
सबसे पहले आपको MP state scholarship 2023 PORTAL पर जा कर लॉगिन करना होगा
http://scholarshipportal.mp.nic.in/slogin.aspx?ReturnUrl=%2fPublic%2fRegistration%2f
लॉगइन होने के बाद डेस्कटॉप पर आपको समस्त योजना दिखेगी आप जिस योजना में पात्र हे उस पर क्लीक कर आवेदन कर सकते हे जैसे ही आप क्लीक करेगे सामान्य पंजीयन के दौरान सबमिट की गई सभी जानकारी आ जावेगी यदि आपको उसमे सूधार करना हो तो कर सकते हे और फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट निकल लेवे
OBC/SC POST MATRIX SCHOLARSHIP आवेदन का रिनिवल कैसे करेंगे scholarship portal mp
सबसे पहले आपको MP SCHOLARSHIP PORTAL पर जा कर लॉगिन करना होगा
लॉगइन होने के बाद डेस्कटॉप पर आपको समस्त योजना दिखेगी आप जिस योजना में पात्र हे उस पर क्लीक कर आवेदन कर सकते हे जैसे ही आप क्लीक करे गे सामान्य पंजीयन के दौरान सबमिट की गई सभी जानकारी जैसे फोटो, आधार, मार्कशीट , बैंक खाता नंबर इत्यादि आपको उसमे सूधार करना हो तो कर सकते हे उसके बाद आपको Renew application पर क्लीक करना होगा जिसमे आपसे और कॉलेज से सबंधित जानकारी पूछेगा वह फील कर chek form for validation क्लीक करे
OBC/SC POST MATRIX SCHOLARSHIP STATUS को ट्रकिंग कैसे करे scholarship 2019
आपको प्राप्त होने वाली समस्त स्कोरलशिप और भत्तों की ट्रैकिंग ऑनलाइन कर सकते हे MP SCHOLARSHIP PORTAL पर जा कर Track Application Status पर जा कर Track Your All Scholarship Application(s) / Activities क्लीक करे | आप्लिकेशन id (आपको सामान्य पंजीयन क्रमांक ) डाले और कैप्चर डालकर शो डिटेल पर क्लीक करे | आपको मिलने वाली समस्त स्कॉरशिप की डिटेल आ जाएगी |
आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करे
सबसे पहले आपको MP SCHOLARSHIP PORTAL पर जा कर लॉगिन करना होगा
http://scholarshipportal.mp.nic.in/slogin.aspx?ReturnUrl=%2fPublic%2fRegistration%2f
लॉगइन होने के बाद डेस्कटॉप पर आपको समस्त योजना दिखेगी आप आवास योजना में आवेदन उस पर क्लीक कर आवेदन कर सकते हे जैसे ही आप क्लीक करेगे सामान्य पंजीयन के दौरान सबमिट की गई सभी जानकारी आ जावेगी यदि आपको उसमे सूधार करना हो तो कर सकते हे और फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट निकल लेवे
Process To Check Application Status state scholarship
SCHOLARSHIP PORTAL का एप्लीकेशन ID/ नंबर कैसे खोजे How can I check my scholarship status MP?
यदि आपको स्कॉरशिप का एप्लीकेशन नंबर नहीं पता हे तो आपको उसके लिए MP SCHOLARSHIP PORTAL जाना होगा उसके बाद Search Student Record क्लीक करने पर नई टेब में पेज होगा जिसे आपको आपसे और आपके कॉलेज से सम्बंधित जानकारी भरना होगा सर्च डिटेल पर क्लीक करने पर आपकी इनफार्मेशन दिखेगी उसमे लास्ट में एप्लीकेशन डिटेल देखेगा उस पर क्लीक करते आपका स्कॉरशिप फॉर्म ओपन हो जायगा |
FAQ